बनने के बाद से ही उखड़ने लगी सड़क
Barabanki News - रामनगर के हरिनरायण पुर गांव में हाल ही में बनी पक्की सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ने लगी है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताया था, लेकिन उनकी बातों पर...

रामनगर। ब्लॉक रामनगर के हरिनरायण पुर गांव को जाने वाली पक्की सड़क बनने के कुछ दिनों के बाद से ही उखड़ने लगी है। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों ने इस बाबत संबंधित अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया है। जिला पंचायत से करीब छह लाख की लागत से 500 मीटर सड़क बनी थी। गांव के लोगों ने बताया कि जब सड़क बननी शुरू हुई थी उसी समय ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया था कि यह सीपेज एरिया की सड़क है। डाले गए रोड़ों पर डस्ट व पानी डालकर रोलर चलाया जाए ताकि
कसाव हो, जिससे मजबूत डामर रोड बने और जल्दी न उखड़े फिरभी उनकी बात नहीं सुनी गई। आलम यह है कि छह माह बाद ही सड़क कई जगहों से उखड़नी शुरू हो गई है। उखड़ी गिट्टी सड़क पर फैली हुई है, जिस पर मोटर साइकिल सवार निकलते हंै तो फिसलन होती है। जिससे गिरकर घायल होने का भय हमेशा बना रहता है। यंहा के निवासियों ने सड़क मरम्मत की मांग की है। इस संबंध में जेई ने बताया था कि कार्यदाई संस्था इसकी मरम्मत कराएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।