बच्चों और वयस्कों को लगाए गए टिटनेस, हेपेटाइटिस के टीके
Bareily News - जैतीपुर के सुरजपुर उच्च प्राथमिक स्कूल में एक टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों और वयस्कों को टिटनेस और हेपेटाइटिस जैसी जानलेवा बीमारियों का टीका लगाया गया। शिक्षक हरवीर...

जैतीपुर के सुरजपुर उच्च प्राथमिक स्कूल में टीकाकरण किया गया।जैतीपुर। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीकाकरण से रोग के उपाय व बचाव के बारे में जागरूक किया गया। बच्चों एवं वयस्कों को टिटनेस, हेपेटाइटिस आदि जानलेवा बीमारियों का टीका लगाया गया। बताया टिटनेस,हेपेटाइटिस आदि बीमारियों से बचाव के लिए टीका ही कारगर उपाय है।शिक्षक हरवीर सिंह स्वयं टीका लगवा कर ग्रामीणों को संदेश दिया।टीकाकरण कार्यक्रम में एएनएम रुखसाना, सपना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजयलक्ष्मी,राजरानी आशा बबली सहित शिक्षक हरवीर सिंह,मुनेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।