पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, एक पिस्टल समेत 39 शस्त्र बरामद
Bagpat News - बागपत पुलिस और स्वाट टीम ने एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक पिस्टल, 19 तैयार और 19 अधबने तमंचे...

बागपत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बागपत चमरावल रोड स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक पिस्टल, 19 तैयार और 19 अधबने तमंचे बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तमंचों और पिस्टल की सप्लाई बागपत के साथ ही आसपास के जिलों में करते है। एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया। एसपी सूरज कुमार राय ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बागपत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को चमरावल रोड पर एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। जिसके बाद संयुक्त टीम ने ईंट भट्ठे पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों सोहेल निवासी पांची, सिद्धार्थ निवासी राजपुर खामपुर, अंकुर निवासी हिलवाडी, अनुज निवासी बड़ौली ओर सुशील निवासी तितरौदा को हिरासत में लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटनास्थल से एक पिस्टल, 17 तैयार अवैध तमंचे .315 बोर, दो तैयार अवैध तमंचे .32 बोर, 19 अधबने तमंचे, तीन कारतूस, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। एसपी ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि ये सभी लोग अवैध शस्त्र तैयार करने के बाद उनकी सप्लाई बागपत के साथ ही आसपास के जनपदों में किया करते थे। पिस्टल के दाम 20 हजार रुपये से ऊपर और तमंचे के दाम पांच से 10 हजार रुपये निर्धारित थे। पकड़े गए आरोपियों में से कई के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमे दर्ज हो चुके है। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से तमंचे और पिस्टल खरीदने वाले लोगों के नाम-पतों के बारे में पूछताछ की जा रही है। नाम-पते मिलने के बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया है।
-----
अमीर बनने के ख्वाब ने बना दिया तस्कर
एसपी ने बताया कि हथियारों की तस्करी में पकड़े गए तस्करों ने धन अर्जित करने की योजना बनाई थी। उन्होंने सपना संजोया था कि हथियारों की तस्करी करने के बाद वे काफी धन कमाएंगे और मजे की जिंदगी जिएंगे, लेकिन उससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बताया कि वह धन कमाने की सोच के साथ ही तस्करी करने में लग गए थे।
---------
व्हाट्सएप के जरिए होती थी डील
हथियारों का जनपद में एक ही गैंग सक्रिय है। वही अपने गुर्गों की कड़ी जोड़ता जा रहा है। हथियारों की तस्करी वह सोशल मीडिया के माध्यम से करते है। व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो भेजकर पार्टी को हथियार दिखाते है। इसके बाद हथियारों की डील होने पर उनकी सप्लाई करते थे। 3500 रुपये में यह एक तमंचा खरीदते थे और दस हजार रुपये तक में उसे बेचते थे। यहीं नहीं पिस्टल को 30 से 35 हजार में खरीदते थे और लाखों रुपये में उसे बेचते थे।
--------
हथियारों की तस्करी में पकड़े जा रहे युवा
बागपत जनपद में इन दिनों अवैध हथियारों को लेकर पुलिस हर दिन खुलासे कर रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों में युवा ही मिल रहे हैं। देखा जाए तो छात्र व अन्य युवा इस अवैध धंधे में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी अवैध हथियारों के साथ रील बनाने का फैशन भी युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इतना ही नहीं अवैध तस्करी में भी युवा ही पकड़े जा रहे हैं। एसपी सूरज कुमार रॉय ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अवैध कार्यों के प्रति जागरूक रहे और अ•भिभावकों से आह्वान किया है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखे।
--------
सुनील तंवर गैंग से जुड़े हैं तार
पकड़े गए गिरोह के तार खैला गांव के सुनील तंवर से जुड़े हैं। सुनील तंवर नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है। इससे स्पष्ट है कि पकड़ा गया गैग भी नीरज बवाना के लिए काम करता है। सभी आपस में कनेक्ट है और एक दूसरे से संपर्क में थे। यह गिरोह बड़े स्तर पर हथियारों की सप्लाई कर रहा था। दिल्ली व हरियाणा में काफी हथियार सप्लाई कर चुके हैं। इसके अलावा आसपास के जनपदों में भी इस गिरोह के तार जोड़े हुए हैं। एसपी का कहना है कि जिन्हें हथियार बेचे गए हैं अब उनकी भी कुंडली खंगाली जा रही है।
-------
त्रिस्तरीय चुनाव में खड़ी हो सकती है मुश्किलें
पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अ•िायान शुरू कर रखा है, क्योंकि अगले साल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध हथियारों की मांग बढ़ जाती है। देखा जाए, तो चुनाव के दौरान खूब हुडदंग होता है और हथियारों की सप्लाई भी होती है। इस पर अभी से ही अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस इस पर काम कर रही है। चुनाव में किसी भी तरह का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।