Man Arrested with Unlicensed Pistol Protests After Jail Release in Uttar Pradesh जेल से छूटते ही निकाला जुलूस और की नारेबाजी, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMan Arrested with Unlicensed Pistol Protests After Jail Release in Uttar Pradesh

जेल से छूटते ही निकाला जुलूस और की नारेबाजी

Firozabad News - एका थाने के प्रदीप उर्फ नीरज यादव को बिना लाइसेंस के पिस्टल के साथ पकड़ा गया था। जेल से छूटते ही उसने गाड़ियों के काफिले के साथ गांवों में जुलूस निकाला और पुलिस को चुनौती दी। आरोपी सोशल मीडिया पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 26 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
जेल से छूटते ही निकाला जुलूस और की नारेबाजी

एका थाने के नगला मान्धाती निवासी प्रदीप उर्फ नीरज यादव उर्फ लुक्का को मंगलवार को एका पुलिस ने बिना लाइसेंस के पिस्टल के साथ पकड़ा था। उसको जेल भेज दिया था। गुरुवार को जेल से छूटते ही उसने गाड़ियों के काफिले के साथ नारेबाजी करते हुए गांवों में जुलूस निकाला। जेल का ताला टूट गया, पिस्टल वाला छूट गया, जैसे नारे लगाते हुए खुलेआम पुलिस को चुनौती देता दिखा। प्रदीप सोशल मीडिया पर पीएन कमांडो के नाम से इंसास, एके-47, डबल बैरल जैसे हथियारों के साथ फोटो और वीडियो डालता रहा है, जिनका कोई लाइसेंस उसके पास नहीं है। पूरी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं रही और लोग दहशत में रहे। क्षेत्राधिकारी जसराना अमरीश कुमार ने बताया कि आरोपी हथियार में जेल भेजा था। लौटकर गाड़ियों से प्रदर्शन किया है। इस सूचना पर खुद मौके पर गया था लेकिन कोई मिला नहीं। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। वहीं, थानाध्यक्ष एका रवि कुमार आर्य का कहना है कि मामले में जुलूस निकालने और प्रदर्शन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।