Outrage in Pahalgam Over Tourist Killings by Terrorists Protests Erupt पहलगाम हादसे को लेकर आक्रोश निकाला जूलूस, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsOutrage in Pahalgam Over Tourist Killings by Terrorists Protests Erupt

पहलगाम हादसे को लेकर आक्रोश निकाला जूलूस

Pratapgarh-kunda News - पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष सैलानियों की हत्या के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। बाघराय, भिटारा, और सकरदहा बाजार में व्यापारियों और जनसत्तादल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जुलूस निकाला। हिंदूवादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 26 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हादसे को लेकर आक्रोश निकाला जूलूस

बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम में निर्दोष सैलानियों पर आतंकियों के धर्म पूछकर निर्मम हत्या किए जाने को लेकर इलाके में काफी आक्रोश है। शनिवार को बाघराय, भिटारा, बिहार, कमासिन, सकरदहा बाजार इलाके में काफी आक्रोश रहा। सकरदहा बाजार में इलाके के व्यापारियों, जनसत्तादल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से विरोध जुलूस निकाला।

हिंदूवादी नेता नरेन्द्र सिंह की अगुवाई में निकला जुलूस कंकड़ पत्थर धाम, पूरे धनऊ,मददू का पुरवा, पीथीपुर होते हुए सकरदहा बाजार पहुंचा। जुलूस में हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे युवाओं ने वंदे मातरम, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। सकरदहा में पाकिस्तान का पुतला दहन भी किया गया। इस मौके पर रामेन्द उर्फ राहुल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, अनिरुद्ध तिवारी, चंदा सिंह, पवन तिवारी, जयचंद शुक्ल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।