डॉ. धनंजय कुमार को यूरोपीसीआर में आमंत्रण
रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय कुमार को पेरिस में 20-23 मई तक होने वाले यूरोपीसीआर 2025 सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। वे झारखंड से आमंत्रित...

रांची, संवाददाता। रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय कुमार को पेरिस में 20-23 मई तक होने वाले प्रतिष्ठित यूरोपीसीआर 2025 सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। वे झारखंड से आमंत्रित होने वाले एकमात्र डॉक्टर हैं। यह सम्मेलन हृदय संबंधित उपचार की प्रक्रिया (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी) के क्षेत्र में विश्व के सबसे प्रतिष्ठित सम्मेलनों में से एक है, जो 20 से 23 मई तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में डॉ. कुमार बिना सर्जरी हार्ट अटैक उपचार, 200 से अधिक मेटल-लेस एंजियोप्लास्टी और इम्पेला डिवाइस के उपयोग का प्रस्तुतिकरण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।