सुदेश महतो ने शहीद मनीष के घर जाकर दी श्रद्धांजलि
झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए मनीष रंजन मिश्रा के परिवार से मुलाकात की। महतो ने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया। मनीष...

सिल्ली, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के झालदा निवासी आईवी अधिकारी मनीष रंजन मिश्रा के घर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत मनीष रंजन को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया। मुलाकात के दौरान दिवंगत मनीष के 10 वर्षीय पुत्र समृद्ध मिश्रा काफी भावुक हो गया और सुदेश महतो की गोद में बैठकर घटना का विवरण साझा किया। समृद्ध ने बताया कि गोलीबारी शुरू होते ही उसके पापा ने उसे, उसकी बहन और अन्य लोगों को बचाने की कोशिश की। तभी पास खड़ा इंडियन वर्दी में एक आतंकवादी, जिसे उसके पापा भारतीय सैनिक समझ बैठे, ने सामने से गोली मार दी। समृद्ध की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे।
ज्ञात हो कि गत मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने मनीष रंजन की उनके परिवार के सामने ही बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा है।
सुदेश कुमार महतो ने कहा कि मनीष रंजन का सिल्ली से गहरा लगाव था। वे गूंज द्वारा आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता मुरी और खेल गांव लगाम में आयोजित प्रतिभा दर्शन महोत्सव में भी भाग ले चुके थे। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चित्त रंजन महतो, पूर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, उप प्रमुख आरती देवी, संजय सिद्धार्थ, संजय महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।