Classical Music Evening in Ranchi Featuring Talented Artists इस्पात क्लब में आज सजेगी सुरों की महफिल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsClassical Music Evening in Ranchi Featuring Talented Artists

इस्पात क्लब में आज सजेगी सुरों की महफिल

रांची के श्यामली कॉलोनी स्थित इस्पात क्लब में रविवार को भारतीय शास्त्रीय संगीत की महफिल सजाई जाएगी। शाम 6 से 9.30 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रांची और कोलकाता के कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
इस्पात क्लब में आज सजेगी सुरों की महफिल

रांची, वरीय संवाददाता। श्यामली कॉलोनी स्थित इस्पात क्लब में रविवार की शाम सुरों की महफिल सजेगी। भारतीय शास्त्रीय संगीत की सुर महफिल का लोग शाम 6 से रात 9.30 बजे तक आनंद ले सकेंगे। इसमें रांची के अलावा कोलकाता के कलाकार प्रस्तुति देंगे। रांची से रश्मि तिवारी, कोलकता से रूपाश्री भट्टाचार्या (सोलो हारमोनियम), खड़गपुर से नबनिता मंडल (शास्त्रीय गायन) और कोलकता से सुप्रतीक सेनगुप्ता (सितार) प्रस्तुति देंगे। तबला पर संगत में प्रद्योत पाल (खड़गपुर), बिश्वजीत पाल (कोलकता) और डॉ मनीष कुमार (हारमोनियम) करेंगे।कार्यक्रम के समन्वयक रांची के सितार वादक देबोप्रिया ठाकुर हैं। कार्यक्रम ब्रह्मानंद आर्ट एंड सोल फाउंडेशन के तहत किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।