बिलासपुर में मृतक के खिलाफ ही हुआ मुकदमा दर्ज
Rampur News - डंपर द्वारा दो युवकों को टक्कर मारने से उनकी मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक अमन बैरागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डंपर चालक फरार है और पुलिस की कार्रवाई से बच गया है। मामले की जांच जारी है।

डंपर द्वारा लापरवाही से दो युवकों को टक्कर मार कर उन्हें घायल करने तथा इलाज के दौरान मौत हो जाने वाले मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के ही विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि डंपर और चालक पुलिस की कार्रवाई से बच गए हैं। बीते बुधवार की देर रात एक डंपर ने शर्मा मोड़ के निकट दो बाईक सवारों को टक्कर मारकर उन्हें घायल कर दिया था। साथ ही टक्कर मारने के बाद डंपर चालक वाहन सहित फरार हो गया था। डंपर की टक्कर से क्षेत्र के गांव मानपुर ओझा निवासी अमन बैरागी, जयदेव और शिभू अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने मामले से रूद्र-बिलास चौकी प्रभारी को अवगत करवाया तथा चौकी प्रभारी ने घायलों कोइलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया था। मगर यहां इलाज के दौरान अमन बैरागी और शिभू अधिकारी की मौत हो गई थी। जबकि जयदेव की स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। इसी बीच पुलिस ने डंपर चालक को छोड़ मृतक के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मृतक शिभू अधिकारी के पिता मदन अधिकारी की तहरीर पर मृतक अमन बैरागी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है तथा जांच उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।