Mysterious Death of Ayurvedic Company Manager in Barharwa Investigation Underway बंगाल के अधेड़ व्यक्ति के शव का हुआ पोस्टमार्टम, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMysterious Death of Ayurvedic Company Manager in Barharwa Investigation Underway

बंगाल के अधेड़ व्यक्ति के शव का हुआ पोस्टमार्टम

बरहड़वा सीएचसी से एक अधेड़ व्यक्ति संदीप चक्रवर्ती (53) का शव बरामद हुआ। वे आयुर्वेद कंपनी के लिए मीटिंग के बाद लॉज में ठहरे थे। अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 27 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
बंगाल के अधेड़ व्यक्ति के शव का हुआ पोस्टमार्टम

साहिबगंज। बरहड़वा सीएचसी से बरामद एक अधेड़ व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम में हुआ। पोस्टमार्टम डॉ. ऋतु राज ने किया । मृतक दार्जिलिंग जिला के सिलीगुड़ी के रहने वाले संदीप चक्रवर्ती (53) थे। मृतक के जीजा विश्वजीत दे ने बताया कि संदीप किसी आयुर्वेद कंपनी के लिए मालदा में मीटिंग करने के बाद बरहड़वा आए थे। उनके साथ कई लोग भी थे। वहां एक लॉज में ठहरे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें इलाज के बरहड़वा अस्पताल ले जाया गया। वहां उनको मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यूडी केस दर्ज कर की जा रही जांच

बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा सीएचसी से बीते शुक्रवार को निजी कंपनी के मैनेजर की हुई संदिग्ध मौत के मामले में बरहड़वा थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। परिजनों ने मृत्यु के लिए किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।