Youth Dies in Road Accident During Treatment in Borio सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsYouth Dies in Road Accident During Treatment in Borio

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल युवक सोनू पंडित (22) की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोनू शुक्रवार रात को अपनी बहन के घर से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हुआ था। गंभीर चोटों के कारण उसे कोलकाता रेफर किया गया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 27 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत बोरियो, प्रतिनिधि। सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात को सवैया पुल के पास सड़क हादसे में खिजुरिया गांव निवासी हरेराम पंडित का पुत्र सोनू पंडित (22)गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजनों ने घायल को पश्चिम बंगाल के मालदा में भर्ती कराया। सिर पर गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों ने कोलकाता रेफर कर दिया। कोलकाता ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि शुक्रवार को सोनू अपनी बहन के घर बरहेट के धनजोरी गए थे। वहां से अपनी बाइक घर लौट लौट रहा था। घर पहुंचने से एक किमी पहले ही वह दुर्घटना के शिकार हो गया। सोनू तीन बहनों में एक मात्र भाई था। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।

विधायक ने किया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण

राजमहल, प्रतिनिधि। राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन ने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू मौजूद थे। विधायक ने अल्ट्रासाउंड, ओपीडी, पुरुष कक्ष, एक्स-रे,लेब,साफ सफाई आदि अन्य चीजों निरीक्षण किया। इस दौरान आम लोगों के द्वारा बायोकेमेस्ट्री से जुड़े किडनी, लिवर आदि इनसे जुड़े किसी भी प्रकार के बीमारी की जांच अनुमंडल अस्पताल में नहीं होने की बात कही। सीबीसी मशीन केमिकल के अभाव में एक साल से शोभा की वस्तु बना है। ऑक्सीजन प्लांट रहने के बावजूद जनरल वार्ड में व प्रसव कक्ष में पाइपलाइन से अब तक ऑक्सीजन की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है। डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर विधायक से मांग की। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही इन समस्याओं को लेकर विधानसभा में आवाज उठाऊंगा। जिला से जो भी सुविधा उपलब्ध हो सकेगा, उसे तुरंत पूरा कर देंगे । मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू,बीपीएम अमित कुमार, डॉक्टर खालेक अंसारी आदि थे।

केन्द्रीय टीम ने दिया मलेरिया से बचाव का प्रशिक्षण

बोरियो। स्वास्थ्य विभाग की केन्द्रीय टीम ने शनिवार को सीएचसी सभागार में मलेरिया स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया के लक्षण, मलेरिया से बचाव, साफ-सफाई, मलेरिया से आने वाले बुखार, उपचार की जानकारी दी। प्रशिक्षण डॉक्टर अजय कुमार डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर, डॉ.अरुण असिस्टेंट डायरेक्ट,डॉक्टर शुब्रा जोशी , डॉक्टर वरुण ने दिया। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. साकेत कुमार, डॉ. विवेक भारती, एमटीएस मनोहर कुमार, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, एएनएम आदि थे।

बच्चा चोरी की अफवाह पर ग्राम प्रधान के साथ बैठक

बरहेट। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ अंशु कुमार की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की विशेष बैठक हुई। बैठक से पहले पत्र निर्गत कर विशेष कर ग्राम प्रधानों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए कहा गया था। बैठक में क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह तेजी से फैलने से उत्पन्न विधि व्यवस्था की समस्या पर विचार विमर्श किया गया। अनजान व्यक्ति को बिना सोचे समझे बेवजह बंधक बनाने और मारपीट करने जैसी घटना पर भी चर्चा हुई। थाना प्रभारी पवन कुमार ने अफवाह का काट करते हुए ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए उपस्थित ग्राम प्रधानों को विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के गांव गांव में जागरुकता फैलाने एवं इस अफवाह से बचने के लिए लोगों से अपील करने की बात कही गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह, ग्राम प्रधान बेटका मुर्मू के अलावा सभी ग्राम प्रधान एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

फोटो 109, बैठक करते बीडीओ व थाना प्रभारी।

बाइक से गिरकर घायल, इलाज

मंगलहाट । राजमहल-मंगलहाट मुख्य सड़क पर कसवा गांव के पास शनिवार को एक बाइक दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक साहिबगंज के लड्डू मंडल राजमहल में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे । इसी बीच कसवा गांव के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर कर घायल होकर मूर्छित हो गया । ग्रामीणों की सूझबूझ से घायल युवक को होश में लाया गया और उन्हें तुरंत अस्पताल के लिए भेज दिया गया । घायल युवक ने बताया कि मंगलहाट से राजमहल के बीच अधिक ब्रेकर रहने से अनियंत्रण होकर बाइक लेकर सड़क पर गिर ग्कर घायल हो गए हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।