Indigenous anti drone system safeguarding airspace during IPL 2025 all over India Indo-Pak टेंशन के बीच IPL 2025 की सुरक्षा कर रहा है स्वदेशी कवच, स्टेडियम की हवाई सेंधमारी पर लगा पूर्ण विराम, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Indigenous anti drone system safeguarding airspace during IPL 2025 all over India

Indo-Pak टेंशन के बीच IPL 2025 की सुरक्षा कर रहा है स्वदेशी कवच, स्टेडियम की हवाई सेंधमारी पर लगा पूर्ण विराम

आईपीएल 2025 के दौरान पूरे भारत में हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए स्वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। आईपीएल के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए सिक्योरिटी बढ़ाई गई है।

Vikash Gaur एएनआई, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
Indo-Pak टेंशन के बीच IPL 2025 की सुरक्षा कर रहा है स्वदेशी कवच, स्टेडियम की हवाई सेंधमारी पर लगा पूर्ण विराम

इस समय भारत के अलग-अलग शहरों में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का आयोजन हो रहा है। हर किसी न किसी शहर में आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं और पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन जारी है। ऐसे में आईपीएल में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एंटी ड्रोन सिस्टम हर एक स्टेडियम में इंस्टॉल किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जाए।

बिग बैंग बूम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड यानी BBBS ने शनिवार को देश भर में इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 मैचों के दौरान हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अपने स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम, वज्र सुपर शॉट की तैनाती की घोषणा की। वज्र सुपर शॉट एक हल्का, हाथ में पकड़ा जाने वाला एंटी-ड्रोन हथियार है, जो चार किलोमीटर दूर तक ड्रोन का पता लगाने और उनके कम्युनिकेशन सिग्नल को बाधित करने में सक्षम है, जिससे संभावित खतरों को प्रभावी ढंग से बेअसर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स की कमजोर कड़ी उजागर, KRR के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन...

BBBS की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, इसकी पोर्टेबिलिटी और अनुकूली फ्रीक्वेंसी जैमिंग इसे भीड़ भरे स्टेडियम जैसे गतिशील वातावरण के लिए आदर्श बनाती है। यह तैनाती राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकियों की उन्नति के प्रति बीबीबीएस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जो 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के अनुरूप है। अगर स्टेडियम के आसपास कोई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, ड्रोन या फिर अन्य कोई चीज एयर स्पेस में आती है तो एंटी ड्रोन सिस्टम उसके कम्युनिकेशन सिग्नल को खत्म कर देगा।

इस सिस्टम का इस्तेमाल आईपीएल 2025 के 43वें मैच में हुआ था, जो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। इसके बाद से हर एक मैच में ये सिस्टम लगेगा, ताकि स्टेडियम के एयर स्पेस की सुरक्षा की जाए और इसमें कोई सेंध ना लगा पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।