accuse run away from police custody in sasaram bihar लड़की भगाने का आरोपी चकमा देकर थाने से भी भागा, मुंह ताकती रह गई पुलिस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़accuse run away from police custody in sasaram bihar

लड़की भगाने का आरोपी चकमा देकर थाने से भी भागा, मुंह ताकती रह गई पुलिस

डेहरी पुलिस द्वारा लड़की भगाने के आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था। इस दौरान पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए आरोपित फरार हो गया। इस बावत पूछे जाने पर डेहरी नगर थानाध्यक्ष द्वारा कुछ भी बताने से इंकार किया गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवाददाता, सासारामSun, 27 April 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
लड़की भगाने का आरोपी चकमा देकर थाने से भी भागा, मुंह ताकती रह गई पुलिस

बिहार में पुलिस को चकमा देकर आरोपियों के फरार होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना पुलिस कस्टडी से एक आरोपित शुक्रवार शाम फरार हो गया। पिछले एक सप्ताह में तीन आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार हुए हैं। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस कस्टडी से आरोपित का फरार होना पुलिस की लापरवाही को साफ दर्शाता है। शुक्रवार शाम डेहरी पुलिस द्वारा लड़की भगाने के आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था। इस दौरान पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए आरोपित फरार हो गया। इस बावत पूछे जाने पर डेहरी नगर थानाध्यक्ष द्वारा कुछ भी बताने से इंकार किया गया।

ऐसे में जाहिर होता है कि उनके द्वारा घटना को छुपाया जा रहा है। फरार आरोपित शाहनवाज फारूकी डेहरी वार्ड नंबर 25 अंबेदकर चौक का निवासी बताया गया है। जिस पर लड़की भगाने का आरोप है। वहीं घटना की पुष्टि एसपी रौशन कुमार ने की। उन्होंने बताया कि डेहरी पुलिस द्वारा लड़की को भगाने के आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था। तभी मौका देखकर वह फरार हो गया। आरोपित को पकड़ने को छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। विदित हो पिछले एक सप्ताह में तीसरा आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार होने में सफल रहा है। इसके पहले काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह से शराब बिक्री करने में अशोक कुमार साह को उत्पाद पुलिस ने दबोचा था।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट डाला
ये भी पढ़ें:बिहार में 3 बच्चों की मां ने लड़की से कर ली समलैंगिक शादी, पति के साथ पकड़ाई
ये भी पढ़ें:बिहार में टीचरों को वेतन के लिए अभी करना होगा इंतजार, विभाग ने बताई वजह

जिसे न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी निकाल फरार हो गया था। हालांकि पुलिस दबिश के कारण तीन दिनों बाद उसने कोर्ट में सरेंडर किया था। वहीं काराकाट पुलिस द्वारा एक आरोपित को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। कागजात तैयार करने के दौरान उक्त आरोपित फरार हो गया था। उक्त दोनों आरोपित कोर्ट परिसर के समीप से फरार हुए थे। लेकिन, डेहरी थाना से आरोपित का फरार होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

ये भी पढ़ें:बच्ची को 10 रुपये देकर बोला- किसी से नहीं कहना, बिहार में मासूम से रेप की कोशिश
ये भी पढ़ें:बिहार के स्कूल में पेड़ की डाल टूटी, दबकर छात्र की मौत; टीचर पर लगे संगीन इल्जाम
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने भेजी इंडिया गठबंधन की कमेटियों की सूची, लिस्ट