अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की महंगाई ने बढ़ाई परेशानी
Maharajganj News - महराजगंज में शादी के मौसम में लोग सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमत 78,000 रुपये से बढ़कर 99,000 रुपये हो गई है। 18 कैरेट सोने की कीमत भी 64,000 रुपये से 78,000...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लग्न के इस मौसम में शादी-ब्याह में अपने बेटियों को देने के लिए लोग किसी तरह से सोने-चांदी की खरीदारी तो कर रहे हैं। पर इधर अक्षय तृतीया पर खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ दिख रही है। हालांकि सोने-चांदी की महंगाई ने परेशानी बढ़ा दी है। अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है। 20 दिन पहले 24 कैरेट का सोना 78 हजार (10 ग्राम) में आसानी से मिलता था। पर अब सोना का दाम बढ़कर 99000 रुपये पहुंच गया है। अप्रैल, मई व जून महीने में शादियों का लग्न काफी अधिक हैं। इस लग्न में शादी वाले घरों में लोगों को अपनी बेटी को देने के लिए मंगलसूत्र, लॉकेट, अगूंठी, हार, बिछिया, पायल आदि की जरूरत है। पर सोने की महंगाई को लेकर बेटियों के पिता परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया भी पड़ रही है। सदर क्षेत्र के ग्राम पकड़ी नौनिया संदीप गोंड कहते हैं कि अक्षय तृतीया पर कम समय में सोने की इस तरह की महंगाई आश्चर्य चकित कर रही है।
वर्तमान में सोने का भाव
मार्च 2025 में सोने के भाव सामान्य थे। पर अप्रैल महीना चढ़ते ही सोने के मूल्यों में बेतहासा बढ़ोत्तरी लोगों को हैरत में डाल दिया है। मार्च महने में 24 कैरेट का सोना लोगों को 78 हजार रूपये में आसानी से मिल जाते थे। पर करीब एक महीने में धीरे-धीरे सोने का भाव चढ़कर 99000 रूपये पहुंच गया। कुछ इसी तरह का हाल 18 कैरेट का सोना का भी है। पहले 18 कैरेट का सोना 64 हजार रूपये था, जो अब बढ़कर 78 हजार रूपये तक पहुंच गया है।
सोने के भाव में उछाल के कारण
सोने के भाव में आई अचानक उछाल के पीछे की वजह पर चर्चा करते हुए महराजगंज शहर के स्वर्णकार राजकुमार वर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में डालर के मुकाबले रूपया काफी कमजोर हुआ है। डालर अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा होने के कारण सोने-चांदी की खरीदारी भी बड़े स्तर पर डालर में होती है। इस महंगाई में नुकसान आमजन को उठाना पड़ रहा है। अक्षय तृतीया पर सोने की महंगाई के कारण ग्राहक काफी घट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।