सीजन का सबसे गर्म दिन बना शनिवार, पारा @ 44.1 डिग्री
Maharajganj News - महराजगंज में शनिवार को तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जिससे जन-जीवन प्रभावित हुआ। कड़ी धूप ने ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज को थमने पर मजबूर कर दिया। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार को दोपहर में आग उगलती पारा ने लोगों को झुलसने को मजबूर कर दिया। धूप की तपिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। शनिवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिन में जिले का अधिकतम पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पारा 44 डिग्री के पार पहुंचने से हर ओर सांसत रही। दोपहर में कड़ी धूप के कारण ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें सुनसान हो गईं। सुबह करीब नौ बजे तक तापमान कम होने से मौसम से लोगों को परेशानी नहीं हो रही है। पर दोपहर के पछुआ हवाओं के बीच तेज धूप ने लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशान करके रख दिया। इसी तरह का हाल केवल महराजगंज में ही नहीं है। फरेन्दा, बृजमनगंज, धानी, लेहड़ा, भगवानपुर, नौतनवा, सोनौली, ठूठीबारी, निचलौल, सिंदुरिया, सिसवा, झनझनपुर, चौक, कटहरी, बहुआर, कोठीभार, चिऊटहा, घुघली, परतावल, हरपुर तिवारी, पनियरा क्षेत्र में भी कड़ी धूप होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की काम करने की रफ्तार कुछ देर तक थम गई है।
जिले के सभी 12 ब्लाकों में अधिकतम तापमान का हाल
दिन में अघिकतम पारा 40 पार पहुंचने से लू के बीच लोगों की सांसत बरकार है। जिले के सभी 12 ब्लाकों में पारा 40 पार पहुंच गई है। शनिवार को बृजमनगंज ब्लाक का अधिकतम पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी प्रकार परतावल का 43.7, लक्ष्मीपुर का 43.1, पनियरा का 43.1, महराजगंज सदर का 42.9, घुघली का 42.6, निचलौल का 42.5, मिठौरा का 42.4, नौतनवा का 42.2, फरेन्दा का 42.1, धानी का 41.8 और सिसवा ब्लाक का अधिकतम पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
कड़ी धूप के बीच झुलसा रही लू
धूप तल्ख होती जा रही है। वहीं लू के थपेड़े भी लोगों को झुलसाने लगे हैं। शनिवार को तेज धूप ने लोगों को काफी बेहाल किया। इसके चलते लोग दोपहर में घरों में कैद रहे।
कल से इस प्रकार मौसम रहने की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिकों ने सूरज की तपिश से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जता दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने 28 अप्रैल से लेकर एक मई तक कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इस दौरान 40 से लेकर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम बिगड़ा तो आमजन के लिए बड़ी राहत होगी।
लू से लोगों को बचाने के लिए कई विभागों को एडवाइजरी जारी की गई है। मौसम में बदलाव हुआ तो सोमवार से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एडीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।