Police Arrest Key Suspects in Assassination Attempt on Postal Worker in Ali Nagar हत्या के लिए दी थी डेढ़ लाख की सुपारी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Arrest Key Suspects in Assassination Attempt on Postal Worker in Ali Nagar

हत्या के लिए दी थी डेढ़ लाख की सुपारी

अलीनगर के नन्हकार गांव में डाकिया पंकज मश्रिा पर हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी पंकज को जान से मारने की सुपारी लेने के बाद गोलीबारी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 27 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के लिए दी थी डेढ़ लाख की सुपारी

अलीनगर। थाना क्षेत्र के नन्हकार (दसौत) गांव निवासी डाकिया पंकज मश्रिा उर्फ पप्पू मश्रिा के ऊपर हत्या करने की नीयत से अपने ही दरवाजे पर देर शाम को गोलियां चलवाने का मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नन्हकार निवासी इंद्रभूषण शर्मा के अलावा घटना को अंजाम तक पहुंचाने में रेकी करनेवाला बिरौल थाना क्षेत्र के फरदा निवासी मोहन सदा और बड़गांव थाना क्षेत्र के बघरासी निवासी वार्ड सदस्य दिलीप शर्मा को थानाध्यक्ष विनय मश्रिा के नेतृत्व में लगातार प्रयास के बाद बीते शुक्रवार की रात अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बतादें कि बीते दो अप्रैल की शाम को बाइक सवार दो अपराधी ने पंकज मश्रि के दरवाजे पर रुककर उससे मिलकर कर डाक द्वारा आधार कार्ड आने की बात पूछे। इस बाबत बातचीत कर अपराधी यह पता लगाने में संतुष्ट होते हुए कि यही पंकज मश्रि है, तारबतोड़ तीन राउंड गोलियां चलाई। हालांकि युवा होने के कारण पंकज अपने बचाव का प्रयास किया बावजूद एक गोली उसके पेट में तिरछा लगते हुए फंस गया। अपराधी भागने में सफल रहा था। हालांकि घटना के बाद भी घायल पंकज की जान बच गई।

इधर लगातार मोबाइल लोकेशन सहित विभन्नि बिंदुओं पर तहकीकात के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। हालांकि अभी भी मुख्य शूटर फरार है।

थानाध्यक्ष श्री मश्रिा ने बताया कि कुछ माह पहले नन्हकार गांव के इंद्र भूषण शर्मा (60 वर्ष) का अपने सगे भाई के साथ जमीनी विवाद को लेकर सामाजिक पंचायती हुई थी जिसमें सरल एवं स्पष्टवादी स्वभाव के पंकज मश्रि एवं स्थानीय भाजपा नेता पप्पू सिंह को भी मुख्य पंच में रखा गया था। दोनों पक्षों से सारी बातें सामने के बाद गिरफ्तार हुए इंद्रभूषण शर्मा की गलती सामने आई थी। पंचों ने सभी बिंदुओं का ख्याल रखते हुए नर्णिय सुनाया था। उसी दिन से अभियुक्त शर्मा उसके अनुसार फैसला नहीं सुनाने के कारण पंकज मश्रिा को जान से मारने की जाल बुनने लगा था।

अभियुक्त शर्मा ने पुलिस के सामने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके पुत्र का बघरासी निवासी वार्ड सदस्य दिलीप शर्मा का लगाव था। जिसके साथ मिलकर पंकज को जान से मारने की सुपारी डेढ़ लाख में तय हुई थी। इसके लिए दिलीप शर्मा बिरौल थाना क्षेत्र के फरदा निवासी मोहन सदा से संपर्क कर सहरसा जिला के चार शूटर से मिलकर डेढ़ लाख में जाना से मारने की सुपारी दी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपराध में संलप्तिा स्वीकार करते हुए चार अन्य शूटर का नाम बताया जिसके गिरफ्तारी को छापेमारी चल रही है।

इधर अपराध में संलप्ति तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी से पंकज मश्रि के परिजनों में सुकून दीखी है। श्री मश्रिा ने बताया कि यदि समाज में प्रायः छोटी छोटी बातों को लेकर होने वाले विवाद को सुलझाने वाले लोगों के ऊपर ऐसा जानलेवा हमला किया जाय तो फिर ऐसे में कोई बुद्धिजीवी किसी का विवाद सुलझाने के लिए आगे कैसे बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।