शोभन चौक पर लगी आग, तीन दुकानें जलीं
शोभन चौक पर शनिवार को आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। आग चाय की दुकान से लगने की संभावना है। अग्निशामक दल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में मदद की लेकिन पानी...
सिंहवाड़ा। शोभन एकमी बाईपास सड़क पर शोभन चौक पर शनिवार की संध्या आग लगने से तीन दुकान जलकर राख हो गया। आग की भयावता को देखते हुए अग्निशमन दल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग को आगे बढ़ने से रोक रखा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। बताया गया है कि मो . छोटे के चाय नाश्ता की दुकान में एकाएक आग लग गई। आग चूल्हे से लगी या किसी अन्य चीज से इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। आग की लपटे बगल के मो कलीम के जनरल स्टोर तक पहुंच गई। जनरल स्टोर भी धू धू कर जलने लगा। इसी बीच आग की चपेट में दीपक कुमार महतो का साइकिल मरम्मती का दुकान आ गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश कर शुरू कर दी। चौक पर कहीं पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग बुझाने में लोगों की परेशानी बढ़ गई। बगल के डबड़े में भी पानी नहीं होने के कारण आसपास से पानी लाना कठिन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 किनारे स्थित शोभन चौक पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण समस्या और विकराल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। इसी बीच जिला से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि सदर प्रखंड के सीओ को घटना की जानकारी भेजी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।