नंबरयुक्त सामानों को पुलिस ने फैक्ट्री से निकाला
Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र में कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने चोरी के वाहनों के काटे गए हिस्सों की लिस्टिंग कर उन्हें थाने लाया। कपिल पर विवेचना प्रभावित करने का आरोप...

कैला देवी थाना क्षेत्र के रझेड़ा सलेमपुर स्थित कपिल सिंघल की पुलिस द्वारा लगाए गए स्क्रैप फैक्ट्री से पुलिस ने नंबरी सामान की लिस्टिंग कर फैक्ट्री से निकालकर थाने ले आई। जिससे सामान को फैक्ट्री मालिक चोरी छिपे खुर्दबुर्द न कर सके। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। बता दें कि 18 अप्रैल को कैलादेवी थाना पुलिस ने कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री में छापेमारी में थी। जिसमें पुलिस को चोरी के वाहनों के काटे जाने के साक्ष्य मिले। पुलिस ने फैक्ट्री में तालाबंदी करते हुए मामले में कपिल सिंघल पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तीन दिन पूर्व कपिल ने फैक्ट्री में नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगा दिया। इस पर पुलिस ने विवेचना प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कपिल पर एक और मुकदमा दर्ज कर लिया। छापेमारी के दौरान मौके पर कोई सीसीटीवी नहीं लगा था। शनिवार को पुलिस ने करीब तीन घंटे फैक्ट्री में रहकर नंबरी सामान की सूची तैयार की और उसे उठाकर थाने ले आई। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी सामान को खुर्दबुर्द कर सकते थे। जांच में कई चोरी के वाहनों के काटे जाने की जानकारी मिली है। जिस कारण कटे सामान जिसमें नंबर अंकित है। उनकी सूची तैयार कर फैक्ट्री से थाने ले आया गया है। स्क्रैप को वहीं छोड़ दिया गया है। जिससे जांच प्रभावित न हो। इन नंबरी सामान के आधार पर वाहनों के नंबर का पता कर जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।