Job Camp in Madhubani 50 Vacancies for Delivery Boys and Field Officers 30 अप्रैल को विकास भवन में जॉब कैंप का होगा आयोजन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsJob Camp in Madhubani 50 Vacancies for Delivery Boys and Field Officers

30 अप्रैल को विकास भवन में जॉब कैंप का होगा आयोजन

मधुबनी में 30 अप्रैल को विकास भवन परिसर में एक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें डिलीवरी बॉय और फील्ड ऑफिसर के लिए 50 रिक्त पदों के लिए मॉक इंटरव्यू होंगे। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष होनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 27 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
30 अप्रैल को विकास भवन में जॉब कैंप का होगा आयोजन

मधुबनी,एक संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय के संयुक्त तत्वावधान में 30 अप्रैल को विकास भवन परिसर में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस जॉब कैंप में निजी कंपनी द्वारा डिवीवरी बॉय एवं फील्ड ऑफिसर के कुल 50 रिक्त पदों के लिए मॉक इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वे मैट्रिक या इंटरमीडिएट होने की अनिवार्यता है। चयनित अभ्यर्थियों को मधुबनी एवं दरभंगा जिले में कार्य करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, उन्हें 12 हजार से 20 हजार रुपये तक मासिक वेतन के साथ अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। जिला नियोजन पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे एनसीएस (नेशनल करियर सर्विस) पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं तथा इंटरव्यू के दिन अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जेरॉक्स कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।