Uttar Pradesh Revenue Council Website Down Legal Proceedings Halted आठ दिन से ठप पड़ी राजस्व की वेबसाइट, भटक रहे फरियादी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUttar Pradesh Revenue Council Website Down Legal Proceedings Halted

आठ दिन से ठप पड़ी राजस्व की वेबसाइट, भटक रहे फरियादी

Agra News - उप्र की तहसीलों में राजस्व परिषद की वेबसाइट कई दिनों से ठप होने के कारण जमीन से जुड़े मुकदमों समेत अन्य सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं। इससे फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 26 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
आठ दिन से ठप पड़ी राजस्व की वेबसाइट, भटक रहे फरियादी

तहसीलों में राजस्व परिषद उप्र की वेबसाइट कई दिनों से ठप होने की वजह से भी जमीन संबंधी मुकदमों समेत अन्य सभी कार्य अटक गए हैं। इस कारण दर्जनों की संख्या में राजस्व के मुकदमे, नामांतरण, दाखिला खारिज समेत अन्य कार्य होने में दिक्कतें आ रही हैं। इस वजह से फरियादी भटक रहे हैं। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार सदर को अवगत कराया है। जिले की सभी छह तहसीलों में राजस्व परिषद की ऑनलाइन प्रक्रिया पिछले आठ दिनों से ठप है। सर्वर ठप होने की वजह से दाखिला खारिज, नामांतरण, राजस्व के मुकदमे का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। यहीं नहीं वारिसानों के नाम भी दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सदर तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर राजपूत बताते हैं कि राजस्व परिषद संबंधी सभी कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया ठप होने के चलते रुक गए हैं। खतौनी भी नहीं निकल पा रही है। इससे किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। तीन दिन में जो तकनीकी दिक्कत आई है, उसे दूर करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक साइट नहीं चल रही है। उधर, तहसीलदार सदर मान्धाता प्रताप सिंह का कहना है कि कई दिनों से सर्वर नहीं चल रहा है। लाइन में आई तकनीकी दिक्कत को दूर कराया जा रहा है। फरियादियों को दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।