Fake Volunteer Recruitment Message Goes Viral at Lucknow Zoo चिड़िया घर में वॉलेन्टीयर भर्ती का मैसेज फर्जी निकला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFake Volunteer Recruitment Message Goes Viral at Lucknow Zoo

चिड़िया घर में वॉलेन्टीयर भर्ती का मैसेज फर्जी निकला

Lucknow News - लखनऊ के हजरतगंज स्थित वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वॉलेन्टिर भर्ती के लिए वायरल मैसेज फर्जी निकला है। निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं किया गया है। लोगों से अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 26 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
चिड़िया घर में वॉलेन्टीयर भर्ती का मैसेज फर्जी निकला

लखनऊ। हजरतगंज के नरही स्थित वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वॉलेन्टिर भर्ती के लिए सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज फर्जी निकला। मैसेज में ‘लखनऊ चिड़ियाघर में स्वयंसेवक के रूप में शामिल होने का रोमांचक अवसर मिलने की सूचना प्रसारित किया जा रहा है। यह सूचना पूर्णत: गलत, असत्य एवं भ्रामक है। इसी पुष्टि करते हुए प्राणी उद्यान के निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ प्रशासन की ओर से प्राणि उद्यान के लिए वॉलेन्टीयर की आवश्यकता से संबंधित कोई भी मैसेज नहीं किया गया है। ऐसे में प्राणी उद्यान प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के फर्जी मैसेज के जाल में न फसें और वायरल मैसेज के सत्यता की जांच जरूर कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।