Tragic Accident One Dead One Injured in Collision of Tractor and Bike in Shekhpura शेखपुरा 01, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Accident One Dead One Injured in Collision of Tractor and Bike in Shekhpura

शेखपुरा 01

ट्रैक्टर और बाइक की भीड़त में बाइक पर सवार एक की मौत, एक घायलबरामा रोड में देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार बाइक और एक अनियंत्रित ट्रैक्टर में आमने - सामने की भीड़त हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 26 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 01

ट्रैक्टर और बाइक की भीड़त में बाइक पर सवार एक की मौत, एक घायल हादसे पर देखने जा रही मृतक के परिवार की तीन महिलाओं को भी बाइक ने मारी टक्क्र ससबहना - पकरीबरामा रोड में हुआ हादसा नाराज लोगों ने किया सड़क जाम 26 शेखपुरा 01 ससबहना चैक के समीप सड़क जाम करते लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता तेज रफ्तार का कहर सोमवार की सुबह को अरियरी के ससबहना - पकरीबरामा रोड में देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार बाइक और एक अनियंत्रित ट्रैक्टर में आमने - सामने की भीड़त हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। इस हादसे का सबसे दुखदायी पहलु यह है कि दोनों बाइक सवार को सड़क पर ही तड़पता छोड़कर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकलने में सफल रहा। किसी राहगीर ने सड़क पर तड़पते युवकों को देखा तो कसार थाना को इसकी सूचना दी। पुलिस के आने तक एक की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे घायल युवक को इलाज के लि सदर अस्पताल पहुंचाया है। गंभीर युवक की हालत खराब रहने पर बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में मृतक की पहचान महुएत गांव के राजकुमार यादव का 20 साल का पुत्र विकास कुमार है। जबकि घायल युवक मृतक का चचेरा भाई भाई सुवोध कुमार है। घटना के बाद से नाराज लोगों ने मृतक का शव ससबहना बाजार के चैक पर लाकर सड़क जाम कर दिया है। यह हादसा करीब सुबह आठ बजे हुआ है। जाम की सूचना पाकर अरियरी सीओ अंकु गुप्ता पुहंची। दिन के दो बजे के करीब मृतक के परिजन को मुआबजा देने और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर सड़क जाम हट पाया। जाम के कारण इस सड़क पर से गुजरने वाले वाहन जहां - जहा फंसा रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे के संवंध में कसार थाना में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है। मृतक के परिवार की तीन महिलाओं को बाइक ने कुचला ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में मौत होने की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार की तीन महिलाएं पैदल ही ससबहना की ओर जा रही थी। महुएत मोड़ से कुछ दूर जाने पर ही एक तेज रफ्तार बाइक ने तीनों महिलाओं को ठोकर मार दी। बाइक के धक्के से महुएत गांव की भाषो देवी, रुबी देवी और मधुरानी देवी घायल हो गई है। घायल तीनों महिलाओं का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है। वही इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का जहां रो - रोकर हाल बेहाल है तो वही पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक की बहन का गौना तो घायल की बहन की है शादी इस हादसे के बाद एक घर की शादी और एक घर के गौना पर ग्रहण लग गया है। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक की बहन का दो दिन बाद ही गौना होना था। गौना को लेकर घर में चहल पहल थी। जबकि घायल सुवोध की बहन की शादी चार दिन बाद है। ऐसे में दोनों घरों की खुशियां मातम में बदल गई है। गौना को लेकर ही दोनों भाई बाइक से खरीददारी करने पकरीबरामा बाजार जा रहे थे तभी ससबहना बाजार से एक किलोमीटर उतर दिशा में सुनसान सड़क पर यह हादसा हो गया। 2 हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने पिस्तौल व कारतुस किया बरामद आरोपी युवक फरार शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शादी के जश्न में अवैध पिस्तौल से हर्ष फायरिंग करना नशे में धुत युवक के लिए महंगा साबित हुआ। फायरिंग किये जाने की सुचना पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और पुलिस को देखकर फायरिंग कर रहा युवक पिस्तौल व कारतुस फेंककर भाग निकलने में सफल रहा। हर्ष फायरिंग किये जाने का यह मामला बरुई गांव का है। इस संवंध में गांव के ही रविश यादव के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है। वही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव में ही किसी मुस्लिम परिवार की शादी थी। शादी में ही नशे में धुत होकर युवक फायरिंग कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो युवक हथियार फेंककर भाग निकला। 3 दो साल बाद पुत्र के साथ युवती लौटी तो पुलिस ने किया बरामद विवाहिता को भगाने वाले युवक को सिरारी थाना पुलिस ने किया बरामद शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नवालिग उम्र में दो साल पहले युवती भागी और अब पुत्र के साथ बापस घर लौटी तो पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है। युवती की बरामदगी का यह मामला अरियरी थाना के एक गांव का है। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल 2023 को नावालिग अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इस संवंध में युवती के पिता के द्वारा अरियरी थाना मे मुकद्मा दर्ज कराया गया था। दो साल बाद युवती बापस पुत्र के साथ घर लौटी है तो पुलिस ने बरामद कर मेडिकल जांच कराया है। हलांकि प्रेमी अब भी फरार है। वही सिरारी थाना पुलिस ने भी मदारी गांव में छापेमारी कर भगाई गई विवाहिता को बरामद कर लिया है। साथ ही प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय दास ने बताया कि इसी 19 अप्रैल को विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इस संवंध में लखीसराय के हलसी के रहने वाले पति के द्वारा मुकद्मा दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता का मैका सिरारी थाना के एक गांव में है। जबकि पकडा गया प्रेमी आकाश कुमार समस्तीपुर जिला के भथुआ बुजुर्ग गांव का निवासी है। विवाहिता व्यूटी पार्लर चलाती है और विवाहिता का युवक से संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। पकड़े गये प्रेमी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। 4 हम के पूर्व जिलाध्यक्ष को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा इस हत्या में चार आरोपी को पहले ही मिल चुकी है आजीवन कारावास जमीन सर्वे के दौरान गोली मारकर युवक की कर दी थी हत्या 26 शेखपुरा 02 सजा सुनाये जाने के बाद आरोपी को जेल जाती पुलिस शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता हत्या के एक मामले की सुनवाई पूरी करते हुए जिला जज पवन कुमार पांडेय ने हम के पूर्व जिलाध्यक्ष मोफिज इमाम को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। लोक अभियोजक उदय नारायण सिंहा ने बताया कि मोफिज इमाम अरियरी थाना के अरियरी गांव के निवासी है। जमीन सर्वे के दौरान ही छह जनवरी 2022 को नवादा जिला के निवासी निसार खां की अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। केस दर्ज होने के बाद हम के पूर्व जिलाध्यक्ष को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा। फिर अब शनिवार को सजा सुनाई गई है। सजा सुनाये जाने के बाद आरोपी को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। लोक अभियोजक ने बताया कि इस हत्या के मामले में पहले ही अरियरी गांव के चार आरोपियों मनौब्बर खां, इलयास खां, नौशाद खां और इजरायल खां को कोर्ट से आरोपी ठहराकर आजीवन कारावास की सुजा सुनाई जा चुकी है। वही मृतक के परिजनों ने कोर्ट के फैसले पर कोई विशेष खुशी जाहिर नहीं की और कहा कि इन सभी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 5 रंगदारी को लेकर मारपीट शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नंदवंशी चेतना मंच के युवा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया हैं। इतना ही नहीं पीड़ित का बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मारपीट की घटना को बरुई में अंजाम दिया गया है। इस संवंध में पीड़ित के द्वारा सदर थाना में मुकद्मा दर्ज किया गया है जिसमें गांव के ही गौरव, राहुल एवं रौशन कुमार सहित अन्य को नामजद किया गया है। रंगदारी को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। 6 शेखपुरा विधानसभा सीट पर हम पार्टी की होगी दावेदारी जिला प्रभारी ने कहा कि बिहार में 10 से 15 सीट की मांग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आने वाले विधानसभा चुनाव में शेखपुरा विधानसभा सीट पर हम पार्टी की भी दावेदारी होगी। यह एलान हम पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव व जिला के प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार ने शनिवार को शेखपुरा में मीडिया के लोगों के समक्ष की है। जिला प्रभारी ने कहा कि हम पार्टी पूरी मजबुती के साथ एनडीए गठवंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही हम पार्टी की ओर से पूरे बिहार के लिए 10 से 15 सीट की मांग की जा रही है। इससे पहले जिला प्रभारी का हम के कार्यालय में पार्टी के लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिला प्रभारी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और संगठन को बढ़ाने और मजबुत करने का निर्देश दिया। इसके साथ अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा गया है। बैठक में प्रदेश सचिव सुरेश प्रसाद, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, उपेंद्र प्रसाद, संतोष सागर, चंद्रभूषण प्रसाद सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। 7 भाजपा के फायर ब्रांड नेता मोदी का निधन शोक संवेदनाओं का लगा तांता शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भाजपा के फायर ब्रांड नेता व सिरारी गांव निवासी पंजाबी मोदी का बीमारी के कारण शनिवार को निधन हो गया। भाजपा के ही आजीवन सदस्य रहे पंजाबी मोदी को जिला में फायर ब्रांड नेता की उपाधि हासिल है। अपनी ही सरकार के खिलाफ कई दफा जनसरोकार के मुद्दे पर आमरण अनशन तक कर चुके है। सच्चाई और अधिकार के लिए जीवनभर आबाज उठाने वाले पंजाबी मोदी पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे। शनिवार को तड़के इन्होंने दम तोड़ा। पंजाबी मोदी के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता लग गया है। राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल दलबल के साथ सिरारी में पंजाबी मोदी के घर पहुंचे और पार्टी का झंडा देकर सलामी दी। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि मोदी के निधन से भाजपा जिला की इकाई को अपूरणीय क्षति हुई है। वही पार्टी के जिलाध्यक्ष रेशमा भारती, नवल पासवान, संजय सिंह आदि ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निधन से पार्टी को क्षति हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।