mai porn star ye meri biwi nahi hai elderly man told police that wife was looking for her absconding husband for 4 years मैं हूं पोर्न स्टार, ये मेरी बीवी नहीं है...पुलिस से बोला बुजुर्ग, चार साल से फरार पति को ढूंढ रही थी पत्नी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mai porn star ye meri biwi nahi hai elderly man told police that wife was looking for her absconding husband for 4 years

मैं हूं पोर्न स्टार, ये मेरी बीवी नहीं है...पुलिस से बोला बुजुर्ग, चार साल से फरार पति को ढूंढ रही थी पत्नी

पत्नी और बच्चों को छोड़कर पिछले चार साल से फरार रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी का कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। यह रजिस्ट्रेशन पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कराया गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कानपुर, प्रमुख संवाददाताSat, 26 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
मैं हूं पोर्न स्टार, ये मेरी बीवी नहीं है...पुलिस से बोला बुजुर्ग, चार साल से फरार पति को ढूंढ रही थी पत्नी

पत्नी और बच्चों को छोड़कर पिछले चार साल से फरार रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी का कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। यह रजिस्ट्रेशन पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कराया गया। दरअसल वह पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में पत्नी और पुलिस की शिकायत लेकर पहुंचा था। उसने पुलिस कमिश्नर से कहा- एक महिला और उसके साथ पुलिस मुझे जबरन उसका पति बता रही है। मैं पोर्न स्टार हूं। मेरी शादी ही नहीं हुई तो ये पत्नी कैसे हुई? कमिश्नर कार्यालय में उसके शादीशुदा होने की हकीकत सामने आयी तो पुलिस भी उसकी पत्नी के पक्ष में खड़ी हो गई।

2018 में हुआ था रिटायर्ड कर्मी का विवाह

पुलिस ने छानबीन की तो सचाई कुछ और निकली। पुलिस के मुताबिक बर्रा में रहने वाला सुधाकर (परिवर्तित नाम) एयरफोर्स के तकनीकी विभाग में था। वर्ष 2014 में वह रिटायर हो गया। सुधाकर की शादी नहीं हुई थी और वह एक पैर से दिव्यांग है। बुढ़ापे में उसका जीवन कैसे कटेगा यह सोचकर बड़े भाइयों ने शास्त्रीनगर स्थित कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज में शादी के लिए उसका रजिस्ट्रेशन करा दिया। इसी संस्था में काकादेव की मीनू (परिवर्तित नाम) के भाइयों ने भी उसके विवाह का रजिस्ट्रेशन कराया था। दरअसल मीनू के पति की हादसे में मौत हो चुकी थी और तब उनका सात साल का बेटा था। दोनों परिवारों ने एक दूसरे के बारे में जानने के बाद शादी तय की। मोतीझील में मीनू की दिखाई की रस्म हुई। सब कुछ तय होने के बाद कान्यकुब्ज ब्राह्मण सम्मेलन में कई जोड़ों के बीच उनका विवाह संपन्न हुआ।

विदा होकर वह पति के बर्रा स्थित किराये के मकान पर पहुंची। कुछ माह साथ रहने के बाद सुधाकर उसे छोड़कर चला गया। इसके बाद सुधाकर के आने जाने का क्रम 2021 तक चला। इसी दौरान मीनू को पता चला कि उसके पति को मिर्गी है। ऐसे में वह और परेशान थी। जनवरी 2021 में पति की हरकतों से परेशान होकर वह उसे बड़े जेठ के पास जबलपुर छोड़ आयी ताकि व्यवहार में कुछ सुधार हो। इसके बाद कई बार फोन किया लेकिन पति का कुछ पता नहीं चला। मीनू का आरोप है कि जेठ की ओर से कहा जाता था कि सुधाकर कब का कानपुर लौट गया। पति के न मिलने पर मीनू ने पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज करायी। इसी बीच इसी 20 अप्रैल को बर्रा से एक रिश्तेदार के घर से लौटते समय पति फजलगंज में खड़ा दिखाई दे गया। मीनू उसके पास पहुंची तो उसने पहचानने से इंकार कर दिया। आसपास के लोगों को मीनू ने शादी की हकीकत बताई तो लोग उसके पक्ष में खड़े हुए जिसके बाद वह पति को लेकर फजलगंज थाने पहुंची।

थानेदार से बोला सुधाकर 'आई एम ए पोर्न स्टार'

थानेदार से सुधाकर ने अंग्रेजी में बात शुरू कर दी। उसने स्वयं को पोर्न स्टार बताया और पत्नी बच्चे को पहचानने से इंकार कर दिया। मीनू ने शादी के सबूत दिए तो पुलिस को हकीकत पता चली। पुलिस ने मीनू की बात सुनी, मदद की लेकिन सुधाकर वहां से फिर चकमा देकर नौ दो ग्यारह हो गया। पिछले एक सप्ताह से मिलने और गायब होने का यह क्रम चल रहा है। 25 अप्रैल को वह मीनू और फजलगंज पुलिस पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंच गया। मीनू को भी इसकी जानकारी हुई तो वह भी पहुंचीं। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को उसने वर्ष 2018 में हुई शादी की हकीकत बताई, सभी फोटो दिखाए और शादी का रजिस्ट्रेशन कराने की मांग की। साथ ही एयरफोर्स के दस्तावेजों में अपना नाम दर्ज करवाने की अर्जी दी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने चार घंटे बैठकर शादी का रजिस्ट्रेशन कराया।

इसलिए कराना चाहती थी शादी का रजिस्ट्रेशन

मीनू के मुताबिक बेटे को पिता का साया मिल जाएगा इसलिए शादी की। वह स्वयं भी एक निजी बीमा कंपनी में काम करती है जिससे परिवार का भरण पोषण होता है। उसके मुताबिक गुजर बसर बहुत मुश्किल से हो पाती है। पति पेंशन का एक भी पैसा नहीं देते हैं। सरकारी दस्तावेजों में वह पत्नी का दर्जा पाने के लिए शादी का रजिस्ट्रेशन कराना चाहती थी।

डेढ़ साल से लॉज में रह रहा सुधाकर

सुधाकर को शातिर कहें या कुछ और, वह पिछले डेढ़ साल से फजलगंज के आसपास होटल और लॉज में रह रहा है। चार से छह माह में वह ठिकाना बदल लेता है। 20 अप्रैल को मीनू से मुलाकात के बाद भी वह उसके साथ नहीं बल्कि लॉज में ही रह रहा है।