Election of Children s Parliament at Kamruddi Ganj Girls School Promotes Leadership and Democracy कमरुद्दीनगंज कन्या विद्यालय में बाल संसद का हुआ चुनाव , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsElection of Children s Parliament at Kamruddi Ganj Girls School Promotes Leadership and Democracy

कमरुद्दीनगंज कन्या विद्यालय में बाल संसद का हुआ चुनाव

कमरुद्दीनगंज कन्या विद्यालय में बाल संसद का हुआ चुनावकमरुद्दीनगंज कन्या विद्यालय में बाल संसद का हुआ चुनावकमरुद्दीनगंज कन्या विद्यालय में बाल संसद का हुआ चुनावकमरुद्दीनगंज कन्या विद्यालय में बाल संसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 26 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
कमरुद्दीनगंज कन्या विद्यालय में बाल संसद का हुआ चुनाव

कमरुद्दीनगंज कन्या विद्यालय में बाल संसद का हुआ चुनाव विद्यालय के सर्वागींन विकास के लिए बाल संसद की भूमिका महत्वपूर्ण फोटो : बाल संसद : बिहारशरीफ के कमरुद्दीनगंज राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को बाल संसद के चुनाव में शामिल विद्यार्थी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के कमरुद्दीनगंज राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया। प्राचार्य संजू कुमारी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में 46 विद्यार्थी शामिल हुए। 14 सदस्यीय बाल संसद गठित की गयी। बाल संसद में प्रधानमंत्री, उपप्रधान मंत्री, शिक्षा मंत्री, उप शिक्षा मंत्री समेत कई मंत्रियों का चुनाव किया गया। प्राचार्य ने बताया कि बाल संसद का गठन बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से किया जाता है। इससे छात्र-छात्राओं को किशोरावस्था से ही लोकतंत्र की कार्यप्रणाली, मतदान के महत्व और संसद जैसी संस्थाओं के संचालन की वास्तविक समझ मिलती है। बाल संसद बच्चों में नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल, समस्या समाधान की योग्यता और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे गुणों का विकास करती है। इसके माध्यम से विद्यार्थी विद्यालय के अनुशासन, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा गुणवत्ता सुधार, सांस्कृतिक गतिविधियों और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान में सक्रिय सहभागिता निभाते हैं। बाल संसद बच्चों को आत्मनिर्भर, सजग और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक मजबूत आधारशिला प्रदान करती है। चुनाव प्रक्रिया भारतीय जन उत्थान परिषद द्वारा संचालित बचपन परियोजना के समन्वयक रौशन कुमार, किसन समीर मिंज, रणवीर कुमार, मनीषा कुमारी, रंधीर कुमार, नीतू रानी, गीता कुमारी, काजल कुमारी, रूपा कुमारी और शालिनी शर्मा व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।