Muzaffarpur Gang Rape CCTV Footage Fails to Identify Accused नाबालिग से गैँग रेप के आरोपित तीन युवक नहीं हो सके चिह्नित, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Gang Rape CCTV Footage Fails to Identify Accused

नाबालिग से गैँग रेप के आरोपित तीन युवक नहीं हो सके चिह्नित

मुजफ्फरपुर में अहियापुर के दादर पुल के नीचे एक किशोरी से गैंग रेप हुआ। पुलिस ने आरोपितों की पहचान नहीं की है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में किशोरी एक युवक की बाइक पर दिख रही है। किशोरी ने होटल में युवक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग से गैँग रेप के आरोपित तीन युवक नहीं हो सके चिह्नित

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर के दादर पुल के नीचे किशोरी से गैंग रेप के तीनों आरोपित युवक की पहचान पुलिस नहीं कर पाई है। सीसीटीवी की जांच में किशोरी एक युवक की बाइक पर पीछे बैठकर जाते हुए दिख रही है। उसी युवक के साथ उसने होटल में खाना खाया, दुकान में जाकर चप्पल खरीदी। उसके बाद अहियापुर थाना से 250 मीटर पहले दादर पुल के नीचे लाकर युवक ने अपने अन्य दो साथियों को बुलाया और किशोरी के साथ तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

अहियापुर पुलिस ने शनिवार को किशोरी का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया। इसके बाद एसकेएमसीएच में उसकी मेडिकल जांच कराई गई। सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि किशोरी खुद ही युवक की बाइक पर बैठकर जाते हुए दिख रही है लेकिन वह उसे पहचानने से इंकार कर रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशोरी आरोपित का नाम बताने से परहेज कर रही है। उसके डरे होने की आशंका है, इसके लिए उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी। सीसीटीवी में बाइक का नंबर भी स्पष्ट नहीं रहने से आरोपित युवक की पहचान मुश्किल हो रही है। दुष्कर्म के बाद किशोरी को सीतामढ़ी रोड में लाकर छोड़ दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।