Burglary in Mahmadpur Villagers Catch One Thief as Five Escape with Gold and Cash दो भर सोना और पचास हजार नकद की चोरी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBurglary in Mahmadpur Villagers Catch One Thief as Five Escape with Gold and Cash

दो भर सोना और पचास हजार नकद की चोरी

दो भर सोना और पचास हजार नकद की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 27 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
दो भर सोना और पचास हजार नकद की चोरी

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के महमदपुर पंचायत के महमदपुर गांव में शनिवार को दो तीन बजे रात में एक ग्रामीण विनय तांती के घर में घुसकर चोरों ने दो भर सोना तथा पचास हजार नकद रुपए की चोरी कर ली। इन चोरों की संख्या पांच थी और उन्होंने घर घुसकर बक्शे में रखे सोने एवं नकद की चोरी कर ली। घर में खट पट, चलने फिरने और सामानों को खोजने की आवाज से घर के लोग जाग गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। इनकी आवाज से अगल बगल के रहने वाले एवं गांव के लोग जाग गए। ये सभी पिक अप भान लेकर आए थे। इन ग्रामीणों ने चोरों का पीछा करना शुरू किया। किसी प्रकार पिक अप भान से चार चोरी के आरोपी भागने में सफल हो गए, लेकिन एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इनका नाम मो. रूस्तम है जो कजरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के मो. सलीम के पुत्र हैं।

ग्रामीणों के द्वारा चोरी करने के इस आरोपी को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के द्वारा इस आरोपी को शनिवार को दोपहर में गिरफ्तार कर के लखीसराय जेल भेज दिया। ग्रामीण विनय तांती की पत्नी मनीषा देवी के द्वारा इन पांचों आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 120/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अन्य चार आरोपियों में मो. आजाद, मो. इरशाद, मो. छोटू और मो. नौशाद हैं। थानाध्यक्ष भगवान राम ने पुष्टि की है। भागे हुए चार आरोपियों के प्राथमिकी में नाम दर्ज हैं, मगर पता नहीं दिया गया है। वैसे पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने गहन पूछताछ की है। दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी आरोपी मवेशी चोरी करने के लिए आए थे।अक्सर ही मवेशी चोरी के लिए आते थे। ग्रामीण विनय तांती के घर के पास पिक अप लगा कर मवेशी चोरी करना चाह रहे थे। इस क्रम में ग्रामीण जाग गए और हल्ला करने पर सभी ग्रामीण भी दौड़ते हुए आए तथा आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया। अन्य चार तो भागने में सफल हो गए, मगर एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोपियों के बारे में मवेशी तस्करी करने का संदेह है। हाल के कुछ दिनों में सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी और अन्य थाना में छोटी मोटी चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस सप्ताह पेट्रोल पंप के पास एनएच 80 के किनारे कबादपुर मुखिया शैलेंद्र कुमार की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा कर्कट को हटाकर नकद करीब 80 हजार की चोरी कर ली गई। राजा बाजार में एक दुकान में चोरी हो गई है। इसी प्रकार मेदनीचौकी के भिड़हा और अन्य स्थानों पर चोरी होने की सूचना ग्रामीणों ने दी है। अब तक किसी अज्ञात चोरी के आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने की सूचना है। वैसे पुलिस के द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।