Delhi Bhajanpura murder case: to be famous in crime world 6 minors stabbed a young man to death दिल्ली भजनपुरा मर्डर केस : क्राइम वर्ल्ड में फेमस होने को 6 नाबालिगों ने युवक को चाकू से गोदकर मारा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Bhajanpura murder case: to be famous in crime world 6 minors stabbed a young man to death

दिल्ली भजनपुरा मर्डर केस : क्राइम वर्ल्ड में फेमस होने को 6 नाबालिगों ने युवक को चाकू से गोदकर मारा

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 28 वर्षीय युवक शाकिर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर छह नाबालिगों को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली भजनपुरा मर्डर केस : क्राइम वर्ल्ड में फेमस होने को 6 नाबालिगों ने युवक को चाकू से गोदकर मारा

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय शाकिर के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर छह नाबालिगों को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।

अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों की शाकिर से कोई दुश्मनी नहीं थी। केवल अपना नाम बनाने के लिए आरोपी वारदात की फिराक में घूम रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर शाकिर मिल गया। मामूली विवाद होने पर आरोपियों ने शाकिर की हत्या कर दी। पकड़े गए सभी आरोपियों पर इससे पहले कोई भी केस दर्ज नहीं है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह भी जानने की को‌शिश कर रही है कि उन्होंने किस गैंगस्टर से प्रभावित होकर अपराध की दुनिया में कदम रखा है।

डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि शाकिर घोण्डा के सुभाष मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहता ‌था। परिवार में पिता शहजाद के अलावा अन्य सदस्य हैं। शाकिर अपने पिता के साथ पेपर प्लेट बनाने का कारोबार करता था। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे शाकिर अपने घर के पास गली में टहल रहा था। इसी दौरान कई लड़कों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को अस्पताल ले जाया चुका है। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में चाकूबाजी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन बदमाश लोगों को निशाना बना रहे हैं। कुछ दिन पहले सीलमपुर इलाके में बदमाशों ने कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद सांप्रदायिक तनाव और प्रदर्शन जैसा माहौल बन गया था।

छह नाबालिग पकड़े

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के दौरान वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी बीच पुलिस को पता चला कि वारदात में 13 से 15 साल के किशोर शामिल हैं। पुलिस ने स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान कर गुप्त सूचना के आधार पर छह नाबालिगों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित करने और इलाके में रौब जमाने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।