Burglary Incident at Chaudhary s Residence in Chawani Valuables Worth Lakhs Stolen चौकीदार के घर में कटी नकब, लाखों के गहने चोरी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBurglary Incident at Chaudhary s Residence in Chawani Valuables Worth Lakhs Stolen

चौकीदार के घर में कटी नकब, लाखों के गहने चोरी

Basti News - बस्ती के छावनी कस्बे में रामजानकी तिराहे के पास सभापति चौहान के घर में चोरी हो गई। चोरों ने दीवार में नकब काटकर घर में प्रवेश किया और बहनों के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। चोरी का पता रविवार सुबह चला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 27 April 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
चौकीदार के घर में कटी नकब, लाखों के गहने चोरी

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी कस्बे में रामजानकी तिराहे के उत्तर तरफ शनिवार की रात सभापति चौहान निवासी सिरौलीबाबू छावनी के घर में नकब काट कर चोरी हो गई। सभापति चौहान ने बताया कि उसके पैतृक घर रामगढ़ नारापार में श्रीमद्भागवत कथा चल रही थी। नानपारा सिरौली से पांच किमी दूर है। पूरा परिवार शनिवार शाम पांच बजे छावनी से नानपारा चला गया था। शनिवार रात करीब 10 बजे बेटा अजय चौहान अपनी पत्नी के साथ पैतृक गांव नारापार से सिरौली बाबू आया। वे घर के आगे वाले कमरे में सोए। अजय चौहान छावनी थाने के एक गांव के चौकीदार भी हैं। रविवार को सुबह जब पांच बजे उठे तो देखा की घर के पीछे की दिवाल में नकब कटा है। आनन फानन में पीछे के कमरे के दरवाजे को खोला तो देखा कमरे में दो छोटे पेटी तथा एक बड़ा बक्सा खुला पड़ा था। कपड़े आदि उधर इधर पड़े थे।

अजय चौहान ने बताया कि चोर दिवाल में नकब काट कर पीछे के कमरे के छत के पास बने झरोखे से अन्दर आए। चोर पेटी व बक्से को तोड़ कर घर में रखे दो बहनें सुशीला व रीता, माता झिनकना देवी के सोने चांदी के कीमती जेवर चोरी कर ले गए। जेवर की कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है। अजय ने चोरी की सूचना फोन से रविवार को सुबह छावनी थाने पर दी। मौके पर पहुंचे एक आरक्षी ने चोरी की घटना की जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।