Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRajasthan BJP Expels Former MLA Gyan Dev Ahuja Over Temple Purification Controversy
पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा भाजपा से निष्कासित
राजस्थान की सत्ताधारी भाजपा ने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। आहूजा ने हाल ही में अलवर में राम मंदिर में एक कांग्रेस नेता के शामिल होने के बाद मंदिर को...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 10:34 PM

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा ने रविवार को अपने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। आहूजा हाल ही में मंदिर शुद्धिकरण विवाद के केंद्र में थे। इस महीने की शुरुआत में आहूजा ने तब विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने अलवर में राम मंदिर में कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के वहां एक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद मंदिर को शुद्धिकरण करने के लिए गंगाजल छिड़का था। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आहूजा के कृत्य को एक दलित का अपमान करार दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।