Pahalgam Terror Attack Pakistanis who fail to leave India may face three years in jail समय से भारत छोड़ दें पाकिस्तानी; नहीं तो तीन साल की होगी जेल, जुर्माना भी लगेगा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam Terror Attack Pakistanis who fail to leave India may face three years in jail

समय से भारत छोड़ दें पाकिस्तानी; नहीं तो तीन साल की होगी जेल, जुर्माना भी लगेगा

सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ो नोटिस तब जारी किया था, जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

Niteesh Kumar भाषाSun, 27 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
समय से भारत छोड़ दें पाकिस्तानी; नहीं तो तीन साल की होगी जेल, जुर्माना भी लगेगा

कोई भी पाकिस्तानी, जो सरकार की ओर से तय समय सीमा के भीतर भारत छोड़ने में विफल रहता है, उसे गिरफ्तार किया जाएगा, मुकदमा चलाया जाएगा और उसे 3 साल तक की जेल की सजा या अधिकतम 3 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ो नोटिस तब जारी किया था, जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। दक्षेस वीजा धारकों के लिए भारत से बाहर जाने की अंतिम तारीख 26 अप्रैल थी। मेडिकल वीजा रखने वालों के लिए यह अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। जिन 12 श्रेणियों के वीजा धारकों को रविवार तक भारत छोड़ना होगा, वे आगमन पर वीजा, व्यापार, फिल्म, पत्रकार, पारगमन, सम्मेलन, पर्वतारोहण, छात्र, आगंतुक, समूह पर्यटक, तीर्थयात्री और समूह तीर्थयात्री हैं।

ये भी पढ़ें:निडर और बेफिक्र; पहलगाम में आतंकी हमले के 5 दिन बाद ही लौटे पर्यटक, विदेशी भी आए
ये भी पढ़ें:युद्धपोतों की सफल एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग, अरब सागर से नौसेना ने दिया संदेश
ये भी पढ़ें:किसी देश के पास 100% फुलप्रूफ इंटेलिजेंस नहीं होता, पहलगाम हमले पर शशि थरूर

4 अप्रैल को लागू हुए आव्रजन और विदेशी अधिनियम 2025 के अनुसार, निर्धारित समय से अधिक समय तक रुकना, वीजा शर्तों का उल्लंघन करना या प्रतिबंधित क्षेत्रों में अनाधिकार प्रवेश करने पर तीन साल की जेल और तीन लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी देश छोड़ने की निर्धारित समय सीमा से अधिक भारत में न रहे।

गृह मंत्री अमित शाह का एकदम साफ आदेश

मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह की टेलीफोन पर बातचीत के बाद केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिन पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं, वे तय समय सीमा तक भारत छोड़ दें। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध तब और भी बिगड़ गए, जब नई दिल्ली ने वीजा रद्द करने समेत कई कदम उठाने की घोषणा की। इस्लामाबाद ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई कदम उठाए।