Offline registration for Chardham Yatra start 28 April more than 20 lakh registered online kedarnath badrinath gangtori चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से होगा शुरू, ऑनलाइन में 20 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Offline registration for Chardham Yatra start 28 April more than 20 lakh registered online kedarnath badrinath gangtori

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से होगा शुरू, ऑनलाइन में 20 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटरों में पीने की पानी, टॉयलेट, पंखा, बैठने के लिए कुर्सी आदि बुनियादी सुविधाओं का खासतौर से ख्याल रखा गया है। इसके अलावा, सरकार की ओर से यात्रा रूट पर ट्रैफिक के लिए भी कारगर प्लान बनाया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 27 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से होगा शुरू, ऑनलाइन में 20 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड

Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के शुरू होने से धामी सरकार की ओर से तैयारियां फुल स्पीड पर चल रहीं हैं। केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की भी तारीख का ऐलान हो चुका है।

देश के कई राज्यों से चारधाम दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तजन अब 28 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सरकार के आदेश के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाल सहित यात्रा रूट पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर को सोमवार से खोल दिया जाएगा।

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार की ओर से 60 से ज्यादा काउंटर बनाए गए हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी या फिर कोई सरकारी पहचान पत्र होना अनिवार्य किया गया है।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटरों में पीने की पानी, टॉयलेट, पंखा, बैठने के लिए कुर्सी आदि बुनियादी सुविधाओं का खासतौर से ख्याल रखा गया है। इसके अलावा, सरकार की ओर से यात्रा रूट पर ट्रैफिक के लिए भी कारगर प्लान बनाया है।

चारधाम के लिए ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड चारधाम यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। तीर्थ यात्री ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उत्तराखंड सरकार की सरकारी वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

इसके साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे, इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे। बताया कि ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सरकारी पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 20 लाख पार

उत्तराखंड चारधाम पर जाने वाले भक्तों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। 20 मार्च से शुरू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अबतक 20 लाख से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। माना जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। चारों धामों से केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए सबसे ज्यादा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

पिछले साल 48 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

पिछले साल 2024 में सभी धामों में करीब 48 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने सलाह जारी की है। यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन में सही मोबाईल नम्बर दर्ज कराया जाए। धामों पर दर्शन को टोकन जरूर प्राप्त किए जाएं।

चारों धामों के कपाट खुलने की यह तारीख

चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को दर्शनार्थ खोले जाएंगे। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले जाएंगे। जबकि, चमोली में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे और श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

चारधाम के लिए ग्रीन कार्ड बनाने को उमड़ी भीड़

चारधाम यात्रा को लेकर गाड़ियों के ग्रीन कार्ड बनाने के लिए एआरटीओ कार्यालय में व्यवसायिक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। चारधाम यात्रा इस माह के अंत में शुरू होने जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से ऋषिकुल मैदान में चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर लगभग तैयार कर लिया है।

वहीं यात्रा में जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी रोशनाबाद में परिवहन विभाग के कार्यालय के बाहर मैदान में शुरू हो चुकी है। शनिवार को ग्रीन कार्ड बनाने के इच्छुक व्यवसायिक वाहनों की लम्बी कतार मैदान में लगी हुई थी।

एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि इस साल अभी तक चौदह से अधिक वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के नंबर वाले वाहनों के लिए एक बार ग्रीन कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा।

लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले व्यवसायिक वाहनों को मिलने वाले ग्रीन कार्ड के वैधता 15 दिन तय की गई है। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में पहली बार यह व्यवस्था शुरू की गई है। बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए खास ख्याल रखा गया है।

मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा की तैयारियां परखीं

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बदरीनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश भी दिए मुख्य सचिव आनन्द आनंद बर्द्धन ने बदरीनाथ में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।