Ranchi University Guest Teachers Protest Against Transfer of Faculty अतिथि शिक्षकों ने किया स्थानांतरण का विरोध, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University Guest Teachers Protest Against Transfer of Faculty

अतिथि शिक्षकों ने किया स्थानांतरण का विरोध

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के निर्णय का विरोध किया, जिसमें शिक्षकों की कमी वाले कॉलेजों में स्थायी शिक्षकों का तबादला किया गया है। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 27 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
अतिथि शिक्षकों ने किया स्थानांतरण का विरोध

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने रांची विश्वविद्यालय के उस निर्णय का विरोध किया, जिसमें शिक्षकों की कमी वाले कॉलेजों व विभागों में स्थायी और आवश्यकता आधारित शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा है कि अतिथि शिक्षकों को काम करने से रोक कर उनकी जगह किसी दूसरे कॉलेज से शिक्षक का स्थानांतरण कर काम लेना कहां तक उचित है। उन्होंने कहा कि वैसे भी रांची विश्वविद्यालय में शिक्षक का अकाल पड़ा हुआ है, जिस कॉलेज से ये शिक्षक आ रहे हैं अब उस कॉलेज में शिक्षकों की कमी होगी। यह बस खानापूर्ति है। वहीं, अतिथि शिक्षक डॉ मुमताज आलम ने कहा कि कई कॉलेजों में शिक्षकों की जगह शोधार्थियों से सेवा ली जा रही है। इसपर राजभवन और सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और हम अतिथि शिक्षकों की सेवा सुनिश्चित होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।