चेहराकलां में नवगठित बीस सूत्री समिति ने की बैठक
चेहराकलां, संवाद सूत्र। चेहराकलां में नवगठित बीस सूत्री समिति ने की बैठकचेहराकलां में नवगठित बीस सूत्री समिति ने की बैठकचेहराकलां में नवगठित बीस सूत्री समिति ने की बैठकचेहराकलां में नवगठित बीस सूत्री...

चेहराकलां, संवाद सूत्र। नवगठित कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक चेहराकलां प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष उमेश भगत के आवास पर रविवार को आयोजित की गयी। जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को सही ढ़ंग से धरातल पर उतारने की जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष उमेश भगत ने की। आयोजित बैठक में सर्वप्रथम से निर्णय लिया गया है कि मनरेगा, आंगनबाड़ी, जन वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री पोषण योजना, पेंशन योजना के अलावा योजनाओं की देखरेख की जिम्मेदारी बढ़ गया है। सभी सदस्यों की राय से सरकार सभी योजना पर निगरानी ही नहीं बल्कि धरातल पर कार्य रुप किस रूप में की जा रही है, इस पर ध्यान देने की आवश्यक्ता है। बैठक में उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा, दुर्गा प्रसाद मेहता, अनिल कुमार सिंह, देवेन्द्र पासवान, सुभाष कुमार सोनी, नथुनी ठाकुर, जयंत पासवान, मदन पासवान, बसंत सहनी, शोभा देवी, मो.मजहरुल इस्लाम, हिमाचल कुमार, हरिश्चन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। चेहराकलां-01-चेहराकलां में नवगठित बीस सूत्री समिति सदस्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।