दमन दीव पुलिस की अब्दुलापुर में दबिश, चोरी का आरोपी दबोचा
Meerut News - भावनपुर के गांव अब्दुलापुर में पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार किया, जो चोरी के आरोप में था। इमरान ने अपने साथियों के साथ 15 तोले सोने के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये चुराए थे। पुलिस ने इमरान के घर पर छापा...

भावनपुर। गांव अब्दुलापुर निवासी इमरान के घर पर दमन-दीव पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से रविवार रात छापा मारते हुए चोरी के आरोपी के साथ चोरी का माल बरामद कर साथ ले गई। दमन और दीव के थाना नानी दमन क्षेत्र के संगियां शेरी माछीवाड़ निवासी राधा बेन रतिलाल टंडन के घर पर दो जनवरी को अब्दुलापुर निवासी इमरान ने तीन साथियों की मदद से 15 तोले सोने के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये चोरी किए थे। पुलिस जांच में इमरान अब्दुलापुर मेरठ का नाम सामने आया। रविवार रात दमन और दीव पुलिस ने अब्दुलापुर में छापा मारते हुए आरोपी इमरान को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी का कुछ माल भी बरामद किया। पुलिस आरोपी इमरान को माल के साथ रात करीब एक बजे साथ लेकर वापस रवाना हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।