कौशांबी में बड़ा हादसा, खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से पांच महिलाओं की मौत, 3 घायल
कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में सोमवार को खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से उसमें दबकर दो किशोरियों समेत पांच महिलाओं की मौत गई। जबकि अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यूपी के कौशांबी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोखराज क्षेत्र में सोमवार सुबह मिट्टी का टीला ढहने से उसमें दबकर दो किशोरियों समेत पांच महिलाओं की मौत गई। जबकि अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर शवों को बाहर निकलवाया।
कोखराज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव की कुछ महिलाएं घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदने गांव के बाहर एक टीले पर गई थी। मिट्टी खोदते समय अचानक टीले का बड़ा हिस्सा ढह गया और वहां मौजूद सभी लोग उसमें दब गए। मिट्टी के ढेर में दबने से ममता (35), ललिता (35), कछरही (70), उमा (15) और खुशी (17) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मैना देवी, सपना,और आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाथ से मिट्टी हटानी शुरू की। इसके बाद जेसीबी मशीन बुलवाकर खुदाई शुरू की गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला गया। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए शोक संतृप्त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की। साथ ही अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाय ऑफिस की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशाम्बी में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है। सीएम ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं को सद्गति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।"