woman along with her husband and daughter murdered Sautan सौतन से चिढ़ी पहली बीवी ने रचा खूनी खेल, पति और बेटी संग मिलकर की हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman along with her husband and daughter murdered Sautan

सौतन से चिढ़ी पहली बीवी ने रचा खूनी खेल, पति और बेटी संग मिलकर की हत्या

बस्ती एक महिला ने अपनी सौतन से तंग आकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। महिला ने पति और बेटी के साथ मिलकर सौतन का गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 27 April 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
सौतन से चिढ़ी पहली बीवी ने रचा खूनी खेल, पति और बेटी संग मिलकर की हत्या

यूपी के बस्ती से एक सनसनीखेज मामला आया है। जहां एक महिला ने सौतन से तंग आकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। फिर पति और बेटी के साथ मिलकर सौतन का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने छानबीन के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उधर, सीओ सीटी के मुताबिक कोतवाली थाने में मृतका के भाई की तहरीर पर इन तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज है।

ये मामला कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया सरायघाट का है। रामबली कन्नौजिया निवासी भुवर निरंजनपुर थाना कोतवाली ने सूचना दी कि उनकी बहन सुनीता अपने पति की मौत के बाद नोहर चौधरी के साथ रहने लगी। सम्भवतः बहन व नोहर चौधरी ने मंदिर में शादी कर लिया था। बहन सुनीता नोहर चौधरी के घर बराबर आती जाती थी। गुरुवार की रात सुनीता नोहर के घर गयी थी। नोहर चौधरी व उसकी पहली पत्नी विद्यावती और उसकी बेटी ने दुपट्टे से गला कसकर सुनीता की हत्या कर दी। युवक के आरोप पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। उधर, कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी गांधीनगर और एसआई की टीम ने तीनों को राजा चक मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

तीनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि सुनीता के पति बजरंगी की मृत्यु के बाद सुनीता और नोहर चौधरी के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। दोनों ने भदेश्वरनाथ मंदिर में शादी कर ली थी और पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे। कुछ समय बाद सुनीता की तबीयत खराब रहने लगी जिससे वह इलाज के लिए अक्सर नोहर के घर आने लगी। सुनीता के इलाज और खर्चे को लेकर नोहर की पहली पत्नी विद्यावती और उनकी बेटी नाराज रहने लगीं।

ये भी पढ़ें:प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही फंदे से लटककर दी जान, शादी के लिए राजी नहीं थे घरवाले
ये भी पढ़ें:होटल के कमरे में बीए की छात्रा से गैंगरेप, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या

23 अप्रैल को सुनीता नोहर के घर आई थी और 24 अप्रैल को कुछ रुपये लेकर लौट गई। इसे लेकर विद्यावती ने नाराजगी जताते हुए सुनीता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके बाद विद्यावती, नोहर और उनकी बेटी ने मिलकर साजिश रची। उन्होंने सुनीता को सरायघाट मिश्रौलिया स्थित घर बुलाया। बरामदे में विद्यावती और बेटी ने सुनीता से मारपीट की, जिससे वह गिर गई। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसे कमरे में ले जाकर दुपट्टे से गला घोंट दिया, जिससे मौके पर ही सुनीता की मौत हो गई।