Relief from Heatwave in Hardoi as Clouds Provide Shade लू के थपेड़ों से मिली राहत, गर्मी बरकरार, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsRelief from Heatwave in Hardoi as Clouds Provide Shade

लू के थपेड़ों से मिली राहत, गर्मी बरकरार

Hardoi News - -रविवार को आसमान में बादलों का आना-जाना जारी रहा -बाजार में लस्सी की जगह-जगह सजी दुकानेंफोटो 17 शहर के बाजार में धूप से बचाव को मुंह ढककर निकली महिलाए

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 28 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
लू के थपेड़ों से मिली राहत, गर्मी बरकरार

हरदोई। पिछले दो दिनों से गर्म हवाओं का दौर जारी था। जिस पर रविवार को थोड़ा ब्रेक लग गया। दरअसल सुबह से ही आसमान में बादलों के झुरमुट अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए जो शाम तक छाए रहे। ऐसे में तेज धूप से राहत मिलने से लोगों को गर्मी का कहर नहीं झेलना पड़ा। हालांकि मौसम में गर्मी बरकरार रही, जिससे रविवार के दिन नगर की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया। सदर बाजार सिनेमा रोड और एमजी रोड की बाजार में ग्राहक काफी कम दिखाई दिए। रेलवे गंज की बाजार साप्ताहिक बंदी होने की वजह से मुख्य दुकानें तो बंद रही, पर गर्मी के मौसम में फुटपाथ पर लगी कोल्ड ड्रिंक और लस्सी की दुकानें सजी दिखाई दी। व्यापारी बबलू ने बताया की इस समय शाम को ही बाजार में ग्राहक दिखाई देते हैं। जिसकी वजह से बाजार काफी हद तक हल्का चल रहा है। मौसम विशेषज्ञ डॉ.रमेश चन्द्र के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।