One Nation One Election A Key to India s Development by 2047 Says BJP Leader एक साथ चुनाव होने से विकास की योजनाओं को गति मिलेगी, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsOne Nation One Election A Key to India s Development by 2047 Says BJP Leader

एक साथ चुनाव होने से विकास की योजनाओं को गति मिलेगी

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में 'वन नेशन वन इलेक्शन' विषय पर संगोष्ठी हुई, जिसमें भाजपा के नेता शिव महेश दुबे ने कहा कि एक साथ चुनाव से देश की आर्थिक संसाधनों पर बोझ कम होगा और विकास योजनाओं को गति मिलेगी। उन्होंने यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 28 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
एक साथ चुनाव होने से विकास की योजनाओं को गति मिलेगी

फर्रुखाबाद, संवाददाता। वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी हुयी । इसमें मुख्य अतिथि भाजपा के जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत में एक साथ चुनाव करने जैसे विषय पर अपील की है भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना आवश्यक है। 1951 से लेकर 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते रहे हैं। पूर्ववती सरकारों ने इस गंभीर विषय पर सभी दलों के साथ चर्चा नहीं की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने बताया है कि भारत में एक साथ चुनाव होने से देश के आर्थिक संसाधनों पर पढ़ने वाले अतिरिक्त बोझ कम होंगे। जिसके कारण विकास की योजनाओं को गति मिलेगी एक समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण में यह बिल लागू होना अति आवश्यक है इसको लेकर हर वर्ग के बीच एक सार्थक चर्चा चल रही है देश की 80 फीसदी आबादी इसके समर्थन में है । कुछ राजनीतिक दल है जो अपनी महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इस पर सार्थक चर्चा नहीं करना चाहते हैं इसकी उपयोगिता के बारे में हर वर्ग के बीच भारतीय जनता पार्टी पहुंच रही है। मुख्य वक्ता डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री का संकल्प है 2047 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरे इसके लिए एक साथ चुनाव होना अति आवश्यक है । भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ,दिनेश कटियार, विजेंद्र अग्निहोत्री ,आलू विपणन संघ के अध्यक्ष विमल कटियार, डीएस राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।