Tragic Tractor Accident Claims Life of Three-Year-Old Boy in Nawabganj ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से बालक की मौत, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTragic Tractor Accident Claims Life of Three-Year-Old Boy in Nawabganj

ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से बालक की मौत

Farrukhabad-kannauj News - चढ़ने से बालक की मौत हो गयी । घटना को लेकर पुिलस को खबर नहीं दी गयी । घटना से परिवार में कोहराम मच गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युव

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 28 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से बालक की मौत

नवाबगंज संवाददाता। ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से बालक की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस को खबर नहीं दी गई । घटना से परिवार में कोहराम मच गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे खेत में रखी फसल को अपने ट्रैक्टर से घर ले जा रहा था। ट्रैक्टर उनका छोटा भाई चला रहा था। ट्रैक्टर को बैक करते समय युवक का तीन वर्षीय बालक अचानक ट्रैक्टर के पहिया के पास पहुंच गया जिससे पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। पहिया चढ़ते ही बालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का छोटा बेटा था। हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृत बालक को देखने के लिए गांव के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने बताया कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।