Candle March for Victims of Tourist Shooting in Pahalgam कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCandle March for Victims of Tourist Shooting in Pahalgam

कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

सीतामढ़ी में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने पहलगाम में पर्यटकों पर की गई फायरिंग में 28 लोगों की मौत पर कैंडल मार्च निकाला। जिला सचिव बबलू राय के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में मृत आत्मा की शांति के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 28 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

सीतामढ़ी। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय परिषद के आह्वान पर पहलगाम में पर्यटको पर की गई फायरिंग में 28 पर्यटको की जान चली गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन सीतामढ़ी द्वारा कैंडल मार्च जिला सचिव बबलू राय के नेतृत्व में निकालकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कैंडल मार्च शहीद चंद्रनाथ भवन परिसर से निकालते हुए मेहसौल चौक पहुंची। वक्ताओं ने कहा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है लेकिन देश की सत्ता पर बैठे लोगों को देश के लोगों की चिंता नहीं है देश के अंदर इस तरह की घटनाये लगातार हो रही है। देश की सीमा केन्द्र सरकार के अंदर आती है आखिर यह किसकी जवाबदेही बनती है देश के गृह मंत्री राज्यों के अंदर चुनी हुई सरकार के विधायकों को खरीदने और वहा अपनी सरकार बनाने में व्यस्त है देश के प्रधानमंत्री को देश के लोगों के खून पर राजनीति करनी है और पूरे देश के अन्दर कैसे हन्दिू-मुस्लिम विवाद हो और उनको देश की सत्ता मिलती रहे हम लोग मांग करते है कि इस तरह के कायराना हरकत करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भवष्यि में इस तरह का कृत करने की सोच ना सके हम यह भी मांग करते हैं कि यह घटना किस चूक के कारण हुई उसकी भी जम्मिेदारी तय होनी चाहिए। मौके पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव मो गयासुद्दीन,चेतन नायक,रेहान जफर, सुजीत कुमार,धनंजय कुमार, रवि कुमार, शुभम कुमार, जाकिर, मस्टिर, फैसल अरमान, महताब आलम आदि मौजूद थे। अगर ऐसा ही होता रहा तो इस तरह के हरकत करने वालों का मनोबल बढ़ता रहेगा। जो देश के लिए ठीक नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।