bride kidnapped in darbhanga bihar in front of groom बिहार में दुल्हन का अपहरण, बंदूक की नोंक पर दूल्हे के सामने से उठा ले गए बदमाश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bride kidnapped in darbhanga bihar in front of groom

बिहार में दुल्हन का अपहरण, बंदूक की नोंक पर दूल्हे के सामने से उठा ले गए बदमाश

शादी के बाद माला अपने मायके गंगापुर से ससुराल घनश्यामपुर जा रही थीं। रास्ते में मुहतरिया पुल के पास चार बाइक पर सवार 8 बदमाशों ने उनका पीछा किया। इसके बाद बदमाशों ने माला की गाड़ी रोकवाई और उन्हें खींच कर बाइक पर बैठा लिया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 28 April 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में दुल्हन का अपहरण, बंदूक की नोंक पर दूल्हे के सामने से उठा ले गए बदमाश

बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अब अपराधियों ने एक नई-नवेली दुल्हन का अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है कि बंदूक की नोंक पर दूल्हे के सामने से ही बदमाश दुल्हन को उठा ले गए। इस घटना के बाद से दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग सहमे हुए हैं। वारदात दरभंगा जिले की है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,शादी के बाद दुल्हन को घर ला रहे दूल्हे को बंदूक दिखा कर बदमाश उसकी दुल्हनिया ले गए। पीड़ित दूल्हा और दुल्हन के घरवालों ने इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। घटना साकेतपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल को माला कुमारी नाम की एक महिला की सादी संजय राम से हुई थी।

ये भी पढ़ें:बिहार के मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर फायरिंग, बाइक पर भागते दिखे हमलावर
ये भी पढ़ें:बिहार में आज भी मौसम सुहाना, इन 25 जिलों में वज्रपात; आंधी-पानी का भी येलो अलर्ट

शादी के बाद माला अपने मायके गंगापुर से ससुराल घनश्यामपुर जा रही थीं। रास्ते में मुहतरिया पुल के पास चार बाइक पर सवार 8 बदमाशों ने उनका पीछा किया। इसके बाद बदमाशों ने माला की गाड़ी रोकवाई और उन्हें खींच कर बाइक पर बैठा लिया। जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो दूल्हे को जान से मार देंगे।

दूल्हे ने कही यह बात

पीड़ित दूल्हा संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरी शादी थी और हम वहां से विदाई कर के आ रहे थे। रास्ते में 4-5 लड़के बंदूक लेकर आए और हमें धमकी दी और लड़की को लेकर फरार हो गए। वहीं दूल्हे के पिता भगलू राम ने कहा कि 25 तारीख को हम अपने बेटे की शादी करने गंगापुर गए थे। 26 तारीख को लौटते वक्त रास्ते में बंदूक दिखा लड़की को लेकर चले गए।’

ये भी पढ़ें:फरारी में कहां छिपा था, संजीव मुखिया ने बताया; बीवी को राजनीति में लाने की इच्छा
ये भी पढ़ें:पटना में पुलिस पर गोलीबारी और पथराव के बाद ऐक्शन, मुखिया पति समेत 80 पर केस