Inspection of Char Dham Yatra Route in Srinagar ADM Anil Singh Garbiyal Ensures Smooth Journey for Pilgrims एडीएम ने चारधाम यात्रा मार्ग में जांचीं व्यवस्थाएं, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsInspection of Char Dham Yatra Route in Srinagar ADM Anil Singh Garbiyal Ensures Smooth Journey for Pilgrims

एडीएम ने चारधाम यात्रा मार्ग में जांचीं व्यवस्थाएं

श्रीनगर, संवाददाता।   चारधाम यात्रा मार्ग श्रीनगर के विभिन्न स्थलों का सोमवार को अपर जिलाधिकारी अनिल

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरMon, 28 April 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
एडीएम ने चारधाम यात्रा मार्ग में जांचीं व्यवस्थाएं

चारधाम यात्रा मार्ग श्रीनगर के विभिन्न स्थलों का सोमवार को अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने निरीक्षण किया। उन्होंने सभी तैयारियों को शीघ्र पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।   निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने एनआईटी मैदान, आवास विकास मैदान, फरासू समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पार्किंग और ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम में यात्रियों के फोन आने पर हर गतिविधि की समय पर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। एडीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूस्खलन संभावित स्थलों पर जेसीबी मशीनों की तैनाती अनिवार्य रूप से करें, ताकि आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा क्षेत्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव हो।मौके पर उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।