ट्रैफिक लाइट बंद, रुक गई मेट्रो; लिफ्ट में भी फंसे लोग; अचानक बिजली गुल होने से स्पेन-पुर्तगाल में हाहाकार
बिजली चले जाने से मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेल रुक गया। 15वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव और ब्रिटिश खिलाड़ी जैकब फर्नली को कोर्ट छोड़ना पड़ा क्योंकि स्कोरबोर्ड बंद हो गए और ओवरहेड कैमरे बिजली खो बैठे।

स्पेन, पुर्तगाल और दक्षिणी फ्रांस के कुछ हिस्सों में सोमवार को भीषण ब्लैकआउट देखा गया। इसके कारण बिजली आपूर्ति बड़े पैमाने पर बाधित हो गई, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए। बिजली की सप्लाई में रुकावट आने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। स्पेन के सरकारी बिजली नेटवर्क ऑपरेटर रेड इलेक्ट्रिका ने एक्स पर कहा, 'हम देश के उत्तर और दक्षिण में बिजली बहाल करने में सफल रहे हैं।' पुर्तगाल के आरईएन ऑपरेटर ने बताया कि पूरा इबेरियन प्रायद्वीप प्रभावित हुआ है। साथ ही फ्रांस के कुछ हिस्सों में भी असर देखा गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली गुल होने से सार्वजनिक परिवहन ठप हो गया। भारी ट्रैफिक जाम लग गए और हवाई उड़ानें भी प्रभावित हुईं। फिलहाल कंपनियां ग्रिड बहाल करने की कोशिश में लगी हुई हैं। अधिकारियों को घटना के 2 घंटे बाद भी इसका कारण समझ नहीं आया। हालांकि, साइबर हमले की संभावना को खारिज नहीं किया गया है। इस एंगल से भी जांच की जा रही है।
बुलानी पड़ी इमरजेंसी मीटिंग
स्पेन और पुर्तगाल की सरकारों ने बिजली संकट के बाद इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई। पुर्तगाल की कंपनी REN ने इबेरियन प्रायद्वीप और फ्रांस के हिस्से में बिजली कटौती की पुष्टि की है। स्पेनिश ग्रिड ऑपरेटर रेड इलेक्ट्रिका ने क्षेत्रीय ऊर्जा कंपनियों के साथ मिलकर बिजली बहाल करने की बात कही। REN के प्रवक्ता ने कहा, 'यूरोपीय ऊर्जा उत्पादकों और ऑपरेटरों के साथ बिजली आपूर्ति की बहाली को लेकर प्रयास जारी है। REN राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण सहित आधिकारिक संस्थाओं के साथ लगातार संपर्क में है। इस घटना के संभावित कारणों का आकलन किया जा रहा है।'
रोकना पड़ा मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट
बिजली चले जाने से मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेल रुक गया। 15वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव और ब्रिटिश खिलाड़ी जैकब फर्नली को कोर्ट छोड़ना पड़ा क्योंकि स्कोरबोर्ड बंद हो गए और ओवरहेड कैमरे बिजली खो बैठे। स्पेनिश रेडियो स्टेशनों ने बताया कि मैड्रिड मेट्रो का हिस्सा खाली कराया जा रहा है। रेडियो स्टेशन के अनुसार, मैड्रिड शहर के केंद्र में ट्रैफिक लाइट्स बंद होने से ट्रैफिक जाम हो गया। मैड्रिड की सड़कों पर सैकड़ों लोग ऑफिस के बाहर खड़े। कई इमारतों के आसपास भारी पुलिस मौजूदगी थी, जो ट्रैफिक को निर्देशित कर रही थी और सेंट्रल मार्गों पर रोशनी के साथ गाड़ियां चला रही थी।
मेट्रो कारों और लिफ्ट में फंसे लोग
स्थानीय रेडियो ने बताया कि लोग रुके हुए मेट्रो कारों और लिफ्टों में फंस गए थे। पुर्तगाली पुलिस ने कहा कि पूरे देश में ट्रैफिक लाइट्स प्रभावित हुईं। लिस्बन और पोर्टो में मेट्रो बंद हो गई और ट्रेनें नहीं चल रही थीं। लिस्बन के मेट्रो परिवहन ऑपरेटर मेट्रोपोलिटानो डे लिस्बोआ ने कहा कि मेट्रो ठप है और लोग अभी भी ट्रेनों के अंदर हैं। पुर्तगाल की TAP Air के सूत्र ने कहा कि लिस्बन हवाई अड्डा बैक-अप जनरेटर पर चल रहा था। स्पेन के 46 हवाई अड्डों का मैनेजमेंट करने वाली AENA ने देश भर में उड़ान देरी की सूचना दी। फ्रांस में ग्रिड ऑपरेटर RTE ने कहा कि संक्षिप्त बिजली कटौती हुई थी, लेकिन बिजली बहाल कर दी गई है। पूरे मामले की जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।