पेशगी के पैसे मांगने पर दो भाइयों पर जानलेवा हमला
Muzaffar-nagar News - -कोल्हू पर कार्य हेतु पेशगी में 45 हजार रुपये देने का मामला महत्वपूर्ण... पेशगी के पैसे मांगने पर दो भाइयों पर जानलेवा हमला महत्वपूर्ण... पेशगी के प

। थाना क्षेत्र के सैदपुरा खुर्द में युवक के द्वारा दूसरे वर्ग के लोगों को कोल्हू पर कार्य हेतु पेशगी के 45 हजार रुपये दिये थे। पेशगी के बाद भी जब लोग कोल्हू पर मजदूरी के लिये नही गये तो पीडित युवक ने अपने पेशगी के रुपये वापिस मांगे। इस बात पर दूसरे वर्ग के लोगो के पीडित के दो पुत्रों पर सरियों लाठी डंडो से हमला करके जान से मारने की कोशिश की। पीडित की पत्नी ने तितावी थाने पर चार नामजद और आठ अज्ञात के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट और जानलेवा हमला करने की गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है
सैदपुरा खुर्द निवासी जोगिंदर मध्य प्रदेश मे कोल्हू पर गुड़ बनाने का कार्य करता है। जोगिंदर के साथ ही मध्यप्रदेश मे गांव का राहुल भी मजदूरी करने के लिये कोल्हू पर गया था और पेशगी के रूप मे उसने जोगिंदर से 45 हजार रुपये ले लिए थे, लेकिन उक्त राहुल मध्यप्रदेश से बहाना बनाकर गांव सैदपुरा भाग आया था। जिसके बाद पीडित ने राहुल से पेशगी के पैसे वापिस लेने के लिए गांव सैदपुरा से अपने पुत्रों रविन्द्र व गोलू को उसके घर भेजा, लेकिन उसने पेशगी के पैसे देने से मना कर दिया। रंजिश मे बीती रात को जब पीडित के दोनों बेटे अपने घर आ रहे थे, उसी समय राहुल ने अपने साथियों सल्लू उर्फ चना ,बनिया ,विशाल व छह सात अज्ञात साथियो के साथ दोनो पर सरियों लाठी डंडो से अचानक हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया और जाति सूचक गाली गलौच करते जान से मारने की कोशिश की । गांव मे झगड़े का शोर शराबा होने पर ग्रामीणों ने तितावी पुलिस को सूचना दी। मौके पर तितावी पुलिस सैदपुरा खुर्द पहुंची और दोनों घायल हुए भाईयों को बघरा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र भाटी का कहना है कि पीडित की पत्नी बबली ने चार नामजद और आठ अज्ञात के विरुद्ध तितावी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।