10 मई को दायित्वधारियों के सम्मान में होगा सार्वजनिक समारोह
हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल और राज्य आंदोलनकारी संगठन ने 10 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मनोनीत दायित्वधारियों का स्वागत करने का निर्णय लिया है। बैठक में मेयर, मंडी परिषद...

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल और राज्य आंदोलनकारी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मनोनीत दायित्वधारियों के स्वागत का निर्णय लिया है। इस संबंध में सोमवार को आयोजित बैठक में तय किया गया कि आगामी 10 मई को शहर में इन सभी दायित्वधारियों का सार्वजनिक स्वागत किया जाएगा। मेयर गजराज सिंह बिष्ट, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार डब्बू, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, दिनेश आर्य, दीपक मेहरा, रेनू अधिकारी, शंकर कोरंगा और नवीन वर्मा आदि का स्वागत किया जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर, अनुशासन समिति अध्यक्ष डॉ. बालम सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल, एडवोकेट पंकज सुयाल, उमेश बेलवाल, प्रेम सिंह परिहार, आफताब हुसैन, संतोष गौड़, जेड वारसी, रजत पंत, योगेश कांडपाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।