Robbery in Shamsabad Thieves Steal Jewelry Worth 8 Lakhs Villagers Demand Action घर से आठ लाख रुपये के सोने के जेवर ले गए चोर, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsRobbery in Shamsabad Thieves Steal Jewelry Worth 8 Lakhs Villagers Demand Action

घर से आठ लाख रुपये के सोने के जेवर ले गए चोर

Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक घर से चोर आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। चोरी के समय घर बंद था और आस-पास के लोग परेशान हैं। अनिल पाल की ससुराल का मकान लंबे समय से बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 29 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
घर से आठ लाख रुपये के सोने के जेवर ले गए चोर

शमसाबाद, संवाददाता। चोरी की घटनायें रुकने का नाम नही ले रही हैं।आए दिन कहीं न कहीं वारदात हो रही है। इससे ग्रामीणों की नींद हराम हो रही है। अब एक घर से चोर आठ लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गये। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी। मकान बंद था। आस पास के लोग भी चोरी को लेकर परेशान हैं। कुइयांखेड़ा गांव निवासी अनिल पाल की फैजबाग में मेडिकल की दुकान है। उनकी ससुराल खुड़नाखार गांव में है। ससुराल वाला मकान काफी समय से बंद है। रात में चोरों ने ससुराल वाले मकान में निगाह लगा दी। दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुस गये और चार कमरों के अंदर जाकर ताले तोड़ दिये। एक कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ा।आठ लाख के जेवर चोर ले गये हैं।इसमें तीन चेन, दो जोड़ी झुमकी, गुलशनपट्टी, करधनी, खड़ुआ, कमर गुच्छा आदि सोने चांदी के जेवरात शामिल हैं। सोमवार की सुबह गांव वालों ने दरवाजे खुले देखे तो इसकी जानकारी अनिल को दी जिस पर वह मौके पर पहुंच गये। पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। आस पास के लोगों की भी बड़ी संख्या में भीड़ लग गयी। ग्रामीण भी नही समझ पा रहे हैं कि आखिर गांव में चोर कहां से आ गये हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की आवाज उठायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।