Farmers Protest Over Inactive Cooperative Building in Sejna Village धूल फांक रहा सेजना का सरकारी गोदाम, किसान परेशान, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmers Protest Over Inactive Cooperative Building in Sejna Village

धूल फांक रहा सेजना का सरकारी गोदाम, किसान परेशान

Sambhal News - सहकारिता विभाग की अनदेखी के चलते सेजना गांव का सहकारी समिति गोदाम व कार्यालय भवन 2015 से बंद पड़ा है। किसानों को खाद-बीज के लिए पंवासा जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 29 April 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
धूल फांक रहा सेजना का सरकारी गोदाम, किसान परेशान

सहकारिता विभाग की अनदेखी से लाखों रुपए की लागत से बना सेजना गांव का सहकारी समिति गोदाम व कार्यालय भवन धूल फांक रहा है। 2015 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत तैयार किया गया यह भवन आज तक उपयोग में नहीं लाया गया। विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते यह भवन सफेद हाथी बन गया है। दूसरी ओर किसानों को खाद-बीज के लिए पंवासा की दौड़ लगानी पड़ रही है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च और परेशानी झेलनी पड़ रही है। आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन करते हुए इसे जल्द संचालित करने की मांग की। सोमवार को गांव के दर्जनों किसानों ने सहकारिता विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी समिति के कर्मचारी कार्यालय व गोदाम संचालन के लिए निजी भवन का प्रयोग कर रहे हैं और वहीं से खाद-बीज की कालाबाजारी की जा रही है। किसानों ने बताया भूड़ क्षेत्र की जनता को मजबूरन होकर खाद बीज और कृषि से संबंधित दवाइयां लेने के लिए पंवासा की दौड़ लगानी पड़ती है और वाहनों का अतिरिक्त किराया भाड़े का बोझ पड़ता है। किसानों ने कहा कि सरकारी गोदाम और कार्यालय का भवन सेजना में निर्मित है फिर भी सहकारी समिति के कर्मचारियों ने पंवासा में एक निजी भवन को गोदाम बना दिया है। किसानों ने समिति कार्यालय को सेजना से संचालित करने की मांग की। इस दौरान कुमारपाल सिंह, वीर सिंह, अरविंद कुमार, उमेश, जगदीश, अमरपाल, अजमल, धर्मेंद्र, वीरपाल, सचिन, इस्लाम, मदन पाल, गिरीश आदि मौजूद रहे।

क्या बोले अधिकारी

सहकारिता विभाग के सचिव योगेंद्र कुमार त्योगी ने बताया कि तेज आंधी में गोदाम की टीन उड़ गई थी, इसलिए वहां खाद नहीं रखी जा सकी। अब मरम्मत कराई जा रही है। मरम्मत के बाद संचालन जल्द शुरू होगा। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक वीरेंद्र प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि सेजना गोदाम की साफ-सफाई व टीन शेड की मरम्मत कराई जा रही है। जल्द ही वहीं से खाद वितरण व कार्यालय संचालन शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।