कोंच में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, भतीजे की मौत
Orai News - कोंच। संवाददाता नदीगांव थाना क्षेत्र के कन्हरी गांव के पास बेकाबू ट्रैक्टर ने
कोंच। संवाददाता नदीगांव थाना क्षेत्र के कन्हरी गांव के पास बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार चाचा भतीजे को टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार उनको अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भतीजे को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल वृद्ध चाचा का इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भतीजे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार रात को नदीगांव थाना क्षेत्र के पास आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार प्रागीलाल 50 वर्ष और उसके चाचा रामगोपाल 65 वर्ष निवासीगण करही थाना समथर जिला झांसी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उपचार दौरान भतीजे प्रागीलाल को मृत घोषित कर दिया जबकि चाचा रामगोपाल गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है। मृतक प्रागीलाल और घायल रामगोपाल बंगरा से वापस लौट रहे थे और नहर पुल के रास्ते अपने गांव लौट रहे थे तभी कन्हरी गांव समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर नदीगांव थाना पुलिस उप निरीक्षक सत्यदेव सिंह मय हमराही मौके पर पहुंच गए व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।