jammu and Kashmir tourist spots closed after intel on more attacks कश्मीर में और हो सकते हैं आतंकवादी हमले, आधे से ज्यादा टूरिस्ट स्पॉट किए बंद, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsjammu and Kashmir tourist spots closed after intel on more attacks

कश्मीर में और हो सकते हैं आतंकवादी हमले, आधे से ज्यादा टूरिस्ट स्पॉट किए बंद

जम्मू और कश्मीर में सरकार अलर्ट मोड पर है। खबर है कि केंद्र शासित प्रदेश में आधे से ज्यादा टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि और आतंकवादी हमलों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
कश्मीर में और हो सकते हैं आतंकवादी हमले, आधे से ज्यादा टूरिस्ट स्पॉट किए बंद

जम्मू और कश्मीर में सरकार अलर्ट मोड पर है। खबर है कि केंद्र शासित प्रदेश में आधे से ज्यादा टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि और आतंकवादी हमलों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाई थीं। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला किया है। खुफिया एजेंसियों ने घाटी में और आतंकवादी हमलों की आशंका जताई है। रिपोर्ट के अनुसार, संचारों को इंटरसेप्ट करने के बाद पता चला है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद घाटी में स्लीपर सेल सक्रिय हुए हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इन स्लीपर सेल्स को ऑपरेशन करने के निर्देश मिले हैं।

खबर है कि सुरक्षा बलों ने गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील इलाकों में फिदायीन रोधी दस्ते तैनात किए हैं। इधर, पुलिस और सेना मिलकर पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ आतंकवादी पाकिस्तान से हो सकते हैं। हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते फिर तल्ख हो गए हैं।

पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित किए गए स्थानों में दूधपथरी, कोकेरनाग, डकसुम, सिंथन टॉप, अचबल, बंगस घाटी, मार्गन टॉप और तोसामैदान शामिल हैं। अधिकारियों ने इस संबंध में कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया है लेकिन इन स्थानों पर प्रवेश रोक दिया गया है। दक्षिण कश्मीर के कई ‘मुगल गार्डन’ के द्वार बंद कर दिए गए हैं।

पाकिस्तान कर रहा लगातार गोलीबारी

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का लगातार पांचवीं रात उल्लंघन किया और इस उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर को भी निशाना बनाकर गोलीबारी की। यह लगातार पांचवीं रात थी जब पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी की।