leave India and settle in Pakistan pawan kalyan attack congress party over pahalgam attack जो पाकिस्तान की समर्थन करे, वहीं चला जाए... पहलगाम पर पवन कल्याण ने कांग्रेस को दी चेतावनी, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsleave India and settle in Pakistan pawan kalyan attack congress party over pahalgam attack

जो पाकिस्तान की समर्थन करे, वहीं चला जाए... पहलगाम पर पवन कल्याण ने कांग्रेस को दी चेतावनी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत में रहते हुए पाकिस्तान के पक्ष में बोलना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Gaurav Kala पीटीआई, अमरावतीTue, 29 April 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
जो पाकिस्तान की समर्थन करे, वहीं चला जाए... पहलगाम पर पवन कल्याण ने कांग्रेस को दी चेतावनी

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद कड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करना पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं के बयान देश की एकता के खिलाफ हैं और उन्हें पाकिस्तान जाकर बस जाना चाहिए।

पवन कल्याण ने यह टिप्पणी उस समय की जब वह पहलगाम में मारे गए 26 नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा को संबोधित कर रहे थे। पवन कल्याण ने कहा, "कश्मीर हमारा है। आतंकवाद को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करना शर्मनाक है। जो नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए।"

पवन कल्याण ने अपील की कि पहलगाम जैसे दर्दनाक हमलों को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा, “देश आतंकवाद या किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी सोच को बर्दाश्त नहीं करेगा।”

ये भी पढ़ें:भारत को आंख दिखाने चला था पाक, अब निकल गई हवा; कहा- परमाणु बटन तभी दबाएंगे…
ये भी पढ़ें:पहलगाम से 3 मकसद साधना चाहता है पाकिस्तान, क्या इजरायल जैसा बदला ले सकता है भारत

पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद

जनसेना पार्टी ने पहलगाम हमले में मारे गए आंध्र प्रदेश के निवासी मधुसूदन राव के परिवार को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। राव अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे जब यह हमला हुआ। पवन कल्याण ने बताया कि जब वे राव की पत्नी से मिले, तो उन्होंने कहा, “हम कश्मीर गए क्योंकि वो भारत का हिस्सा है। हिंदुओं के लिए भारत ही एकमात्र देश है। हम और कहां जाएंगे?”

हमलावरों ने पर्यटकों को बेरहमी से मारा

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटक जेएस चंद्र मौली को सिर में 35 से 40 गोलियां मारी गईं। हमले के दौरान एक मुस्लिम घुड़सवार जो हमलावरों का विरोध कर रहा था, उसे भी मार डाला गया।